अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज का कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ

in #mprajgarh2 years ago (edited)

सोंधिया समाज की ब्लाक ईकाई जीरापुर के तत्वाधान मे आयोजित मार्ग दर्शन कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण जी चौहान झिरी
पूर्व जिलाधीश शिवनारायण जी चौहान पाटन राष्ट्रीय महासचिव बिरमसिंह चौहान प्रदेश महासचिव संजयजी पंवार
इंदौर से पधारे काउंसलर डॉ.चेतन रायकवार कार्यक्रम मे समाज के जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी सहित 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस मौके पर
प्रथम स्थान दूसरा स्थान तृतीय स्थान पर रही प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीरामचरित्र मानस ग्रंथ एवं शील्ड दी गई
अति महत्वपूर्ण बाते ,,,,, कॅरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम
(1)जिस काम को करने से स्वयं को खुशी मिले,, आनंद मिले उसे करना जीवन का वास्तविक कॅरियर है ------,,,,,
डॉ चेतन रेयकवार इंदौर
(कॅरियर कॉउंसलर इंदौर)
(2)दृढ़ इच्छाशक्ति से हर कुछ प्राप्त किया जा सकता है,,जरूरत है बतौर मेहनत ,लगन----,,,,,,,,
शिवनारायण जी चौहान पाटन
(पूर्व आईएएस )
(3)कुछ बनने की बजाय कुछ करने के सपने देखो ,,रात के सपने नही दिन में कुछ करने के सपने देखो,,,,,,,,
लक्ष्मीनारायण जी चौहान झिरी
(विभाग सर् संघचालक )
(4)अपने हौसलों में कमी मत आने दो ,दिव्यांग एवरेस्ट फतेह करने वाली महिला अरूणिमा सिन्हा से सीखो,,,
संजय सिंह जी पंवार काशिखेड़ी
(संचालक रामकृष्ण विवेकानंद स्कूल ज़ीरापुर)
(5)धन गया तो कुछ नही गया,शरीर गया तो कुछ गया लेकिन चरित्र गया तो सब कुछ गया ,,,,,,,,
ईश्वर सिंह जी तोमर बटावदा
(जिलाध्यक्ष युवा संगठन जिला राजगढ़)
(6)संघे शक्ति कलयुगे समाज संगठन के साथ जुड़कर कार्य करो,समाज छात्रों के उज्ज्वल जीवन हेतु प्रतिबद्ध,,,
ईश्वरसिंह जी परमार मेलूखेड़ा
(ब्लॉकअध्क्षस युवा संगठन ब्लॉक जीरापुर)
(7)अपने समाज के प्रति नकारात्मकता अभिशाप के सम्मान है समाज की बुराई महापाप है ,इस हेतु सकारात्मक ,,ऊँचीष्ठ काम कर समाज का गौरव बड़ाओ,,,,,,
कृपालसिंह चौहान नाईपुरिया
IMG_20220527_231238.jpgब्लॉक कोषाध्यक्ष युवा संगठन जीरापुर