दो दिवसीय मेले में पहले दिन 712 मरीजों ने कराया पंजीयन!

IMG_20220525_004506.jpgस्वास्थ्य विभाग द्वारा राजगढ़ जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन अमृत महोत्सव के अन्तर्गत किया गया। जिसमें पहले दिन 712 मरीजों ने अपना पंजीयन कराते हुए विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी जांच एवं उपचार कराया। मेले का उद्घाटन सांसद श्री रोडमल नागर द्वारा किया गया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर हो रही बढ़ोत्तरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों को दो दिवसीय मेले का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक श्री बापूसिंह तंवर एवं श्री दिलबर यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने भी राजगढ़ शहर में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले के उद्देश्य बताएं एवं जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। मेले में पीपुल्स अस्पताल भोपाल से 8 प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर आए थे। वहीं एल.एन. अस्पताल भोपाल से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक त्रिपाठी, हजेला अस्पताल से नाक, कान, गले के डॉक्टर, लेक सिटि अस्पताल से जन्मजात विकृति विशेषज्ञ डॉ पीकेश पाटले, ग्रीन सिटी अस्पताल से डॉ. अजहर, लाहोटी अस्पताल से हर्निया एवं प्रोस्टेट के डॉ. सहज समेया सहित जिले से ए.एन.सी. सहित अन्य बीमारियों के महिला डॉक्टर एवं अन्य विषय विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले में एक ही जगह पर मौजूद थे। मेला बुधवार 25 मई, 2022 को भी निरंतर जारी रहेगा।
आयोजित स्वास्थ्य मेंले में पंजीयन 712, पैथलॉजी जांच 48, ब्लड सैंपल 50, आयुष्यमान कार्ड 70, हेल्प आईडी 63, न्यूरोलॉजी 12, प्रोस्टेट 3, हर्निया 2, मानिसक स्वास्थ्य 35, चर्मरोग 58, मलेरिया जांच 15, कैंसर जांच 6, नाक, कान, गला 36, अस्थि रोग 65, ए.एन.सी 37, नेत्र रोग 135, एमडी मेडिसिन 67, सर्जरी 13, एन.सी.डी 13, टी.बी जांच 16, बाल सुरक्षा योजना 46, परिवार कल्याण की सेवाएं 74 एवं एच.आई.वी जांच एवं परामर्श 38 मरीजों द्वारा कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक पिप्पल ने भी अधिक से अधिक लोगों को दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने के लिए आग्रह किया है।