ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओ को तलाशने खेल एवं कल्याण विभाग की टीम राजगढ पहुची!

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो से प्रतिभाओ को तलाशने खेल एवं युवक कल्याण विभाग की शूटिंग वर्ग की टीम राजगढ़ पहुँची ,
यहां से 7 से 16 साल के बच्चों में शूटिंग के लिए जागरूकता लाने के साथ प्रारंभिक जानकारी देना और इन्ही मे से महारथी का हुनर तलाशना इस दल का उद्देश्य था....महानगरों की तुलना में प्रतिभाएं छोटी बस्तियों या नगरों में ज़्यादा है ,ऐसा हम नही शूटिंग के लिए बच्चो का चयन करने भोपाल से आये जयवर्धन सिंह का कहना है ,राजगढ़ में हुए प्रथम चरण के कांर्यक्रम में बच्चों का हौसला बढ़ाने ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पहुचे ,
जिस ज़िले के बच्चे आज शूटिंग सिलेक्शन स्थल के बाहर ही अपनी खुशी से बैडमिंटन के रैकेट में अपनी चप्पल का इस्तेमाल करते है वहां संसाधनों के साथ निशाना कितना अचूक होगा.....राजगढ़ के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित शूटिंग चयन में ज़िले भर से पहुचे 7 से 17 साल के सेकड़ो बच्चो ने निशाने बाज़ी की बारीकियां सीखी ,बाद में इन्हें रायफल ,शॉर्टगन ओर पिस्टल से निशाना लगवाकर इनकी क्षमताओं को परखा गया ,इनमें से चयनित बच्चो को भोपाल में अब अपना हुनर दिखाना है जो आगे के लिए इनके ओर देश काIMG_20220521_002313.jpg नाम करने के काम आ सके !