राठौर समाज की 50 प्रतिभाशाली छात्रों का समाज ने किया सम्मान!

in #mprajgarh2 years ago (edited)

IMG_20220605_183747.jpgराठौर क्षत्रिय समाज जिला राजगढ एवं आदर्श राठौर समाज छापीहेडा के संयुक्त तत्वाधान मे रविवार को काकरिया रोड बालाजी मंदिर परिसर छापिहेडा में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षा में 80℅ अंक प्राप्त करने वाली समाज की 50 प्रतिभाओ का प्रमाणपत्र व शील्ड प्रदान कर उनके के माता पिताओ को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया आयोजन मे जिले भर से समाज बंधु एवं महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होने सामाजिक गतिविधियों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चाएं की समाज का ये प्रथम जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह था जिसके मुख्य अतिथि आगर जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर राठौर, राजगढ जिला अध्यक्ष मनिष राठौर व अतिथीयो ने माँ सरस्वती एवं राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की आयोजन को संबोधित करते हुए आगर जिला अध्यक्ष ने कहा की समाज के लिए बडा गर्व का विषय जो हम समाज की प्रतिभाओ को सम्मानित कर रहे है समाज हित में कार्य करने पर जोर देने तथा बच्चो को प्रेरित कर समाज के लिए समय निकालने की प्रेरणा भी हम दे ! सारंगपुर तहसील अध्यक्ष मनोज राठौर ने भी सारगर्भित उदबोधन मे शिक्षा, राजनीति के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने की बात कही तो वही राजगढ जिला अध्यक्ष मनीष राठौर ने समाज की धर्मशाला निर्माण कराने पर जोर देते हुवे कहा की यदि जिले मे कही जमीन या राशि के लिए किसी तरह की परेशानी आ रही है तो पूरा समाज मिलकर समस्या का हल करने को तैयार है ! इस मौके पर खूजनेर नगर के समाज अध्यक्ष मांगीलाल राठौर ने नगर मे धर्मशाला निर्माण के लिए दो लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की प्रतिभा सम्मान समारोह की सूत्रधार मेघा राठौर ने छात्रों का केरियर मार्गदर्शन करते हुए उच्च शिक्षा के लिए बच्चो का मार्गदर्शन किया ! मेघा राठौर का महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता राठौर, महामंत्री मंजू राठौर ने स्वागत सम्मान किया !