संचार क्रांति के जनक नारद जयंती पर पत्रकारो का किया सम्मान !

in #mprajgarh2 years ago (edited)

सृष्टि के प्रथम पत्रकार संचार क्रांति के जनक ब्रह्माजी के मानस पुत्र देवर्षि नारद जी की जन्म जयंती पर विश्व संवाद केंद्र एव पत्रकार परिषद जिला राजगढ ने पत्रकार गोष्टी बना रस जयंती का शुभारंभ मां सरस्वती नारद मुनि एवं भारत माता का पुजन कर किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गोपाल विजयवर्गीय व विशेष अतिथि प्रकाश गहलोत जिला कार्यवाह राजगढ़ ने करते हुए कहा कि पत्रकार ही राष्ट्र को सही दिशा में ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसीलिए पत्रकार मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है वही मुख्य वक्ता रमेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय एकता परिषद भोपाल ने कहा कि आज हम देवर्षि नारद जी की जयंती मना रहे हैं वह ना तो पुराने हैं ना नए नारद शब्द का अर्थ ही आदि से अनंत तक है नारद सभी युगो, वेदों, पुराणों, ऋषि-मुनियों देवताओं में श्रेष्ठ माने जाते हैं ! नारद जी संवाद और संचार के साथ माने जाते हैं नारदजी सभी वर्गों में तीनों लोकों का संचरण करने वाले पत्रकार थे आज हम सब पत्रकार भी राष्ट्रहित सर्वोपरि दीन दुखियों की आवाज बने जो बेसहारा है उनका सहारा जो पिछड़े उनको आगे लाएं ओर जो रस्ता चार करे उनको सबके सामने लाए हमारी लेखनी के माध्यम से एक जन जागरण खड़ा हो जो व्यक्तियो मे राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रेरित करें ! कार्यक्रम मे पत्रकारों का सम्मान नारद मुनि की तस्वीर भेंट कर किया गया इस अवसर पर मातृशक्ति बहने एवंं गणमान्य उपस्थित थे !

Sort:  

शानदार कवरेज