समाज हित मे समिति ने विवाह आयोजन कर रचा नया इतिहास !

in #mprajgarh2 years ago (edited)

IMG_20220529_205556.jpgआज के युग मे शादी ब्याह को लेकर मची फालतू की होडम होड एवं शानो शोकत की झूठी वाहवाही भरी खर्चीली शादीयो से समाज को निजात पाने की मंशा लेकर बीते 9 मई 2022 को जिले के भीलखेडी- खुजनेर गांव मे वैष्णव बैरागी समाज ने जिले का एक ही सम्मेलन बगैर किसी चंदा एकत्रीकरण करने का निर्णय लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया था जिसने एक नया इतिहास रचकर समाज को आर्थिक शोषण से बचाने का पहला ओर सार्थक प्रयास कर सफलता हासिल की ! पुरे समाज ने एकता भाव से किये इस पुनिय कार्य का सफल परिणाम रविवार 29 मई को समीक्षा बैठक मे समिति सदस्यों ने आय-व्यय का ब्यौरो पारदर्शिता से समाज के सामने पेश किया तब देखने को मिला ! श्री हनुमान जी महाराज की अध्यक्षता मे हुवे 14 जोडो के सम्मेलन की टोटल आय राशि 678533 रुपये प्राप्त हुई जिनमें से खर्च हुई राशि 531533 रुपये रही एवं बाकी बची शेष नगद राशि 147000 रुपये है बगैर चंदा एकत्रीकरण व आर्थिक बोझ का भार समाज के किसी भी व्यक्ति विशेष पर नहीं थोपा गया बाऊजूद इसके भामाशाहओ की सहयोग राशि स्वेच्छानुदान के रुप मे प्रदान की गई उक्त शेष बची राशि समिति सदस्य के पास व्यावस्थित है हालही मे समिति का बैंक खाता नहीं होने से ये राशि श्री धनराज बैरागी भीलखेड़ी के खाते में ही जमा रहने की सहमति पर निर्णय लिया। इस प्रथम पहल से समाज को आर्थिक फायदा ही हुआ बगैर चंदा खोरी के शोषण से ओर 14 जोडे का विवाह विधिवत ढंग से समाज के बीच सभी सुविधा व्यवस्थाओ के साथ पुरी रिति-रिवाजो से संपन्न कराया गया यदि ये इतनी शादिया निजी तौर पर घरो से होती तो समाज के 28 परिवारो को फिजूल आर्थिक नुकसान उठाना पडता जो स्वाभाविक है ! सम्मेलन मे विवाह करने से दौनो ही परिवार एवं समाज के अन्य लोगों का फालतू की चंदा खोरी एवं शोषण नुकसान बिल्कुल भी नहीं हुआ ! ओर इसी मंशा विश्वास को लेकर समाज के हित मे जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन ने कार्य किया जो समाजहित मे सराहनीय पहल का प्रारंभ किया जिसमें जिले का पूरा ही वैष्णव बैरागी समाज केवल सेवार्थ के लिए सदस्य मात्र है ! जिनकी मेहनत रंग लाई ओर समाजहित मे सही साबित भी हुआ ! समीक्षा बैठक के दौरान विवाह सम्मेलन मे जो कोर कसर कमीयों के सुझाव आये उन पर भी सभी लोगों ने गहनता से विचार विमर्श कर आगामी सम्मेलन मे प्राथमिकता से सुधार कर पूरा करने का निर्णय लिया गया ! साथ ही इस बैठक मे जिले की सभी तहसीलों से लोग पहुंचे उपस्थित समाजजनो ने एक दुसरे को दुपट्टा पहनाकर सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुवे सामूहिक रुप से एक साथ सहभोज किया !

Sort:  

शानदार पहल

सराहनीय