प्रधानाचार्य की प्रथय पुण्यतिथि पर ग्रामीण व परिजनो ने की मुर्ति स्थापित!

सरस्वती शिशु मंदिर भगोरी के प्रधानाचार्य स्वर्गीय श्री रमेशचंद्र जी कुशवाह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिसर में उनके परिवार एवं ग्राम वासियों के माध्यम से मूर्ति स्थापना की गई ।
इस अवसर पर समाज बंधुओं के साथ संगठन के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र जी कुशवाह जुलाई 1996 से सरस्वती शिशु मंदिर योजना में आचार्य पद पर एवं प्रधानाचार्य के रूप में सन 2000 से अपनी सेवाएं देते हुए। विगत 13 मई 2021 को विश्व महामारी कोरोना काल में स्वर्गवास हो गया था। आज 1 जून 2022 को प्रथम पुण्यतिथि परतारतम्य में मूर्ति स्थापना की गई। श्री रमेश चंद्र जी कुशवाहा पूर्ण समर्पित, सेवाभावी, एवं विद्यालय के प्रति कर्तव्यनिष्ठ एवं सरल स्वभाव के धनी थे आज उनके इस मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में माननीय विभाग संचालक आदरणीय श्री लक्ष्मी नारायण जी चौहान, ग्राम भारती मध्य भारत प्रांत समिति के सदस्य आदरणीय श्री उदय सिंह जी चौहान, श्री इंदर सिंह जी परमार सहित मां ग्रामीण लोक शिक्षा समिति जिला राजगढ़ के सम्मान में कोषाध्यक्ष श्री बीरम सिंह जी चौहन, राजेंद्र कुमार जी बंसल ,कालू सिंह जी राठौर तहसील प्रमुख राजगढ़, दिनेश चंद्र गोस्वामी तहसील प्रमुख खिलचीपुर सहित पूरे जिले के 9 संकुल प्रमुख सहित, श्री दर्याव सिंह जी वर्दानिया, गोवर्धन जी वर्मा, श्री भगवान सिंह जी गुर्जर संयोजक, श्री निरंजन जी कुशवाह गायत्री परिवार ,श्री पवन जी कुशवाह प्रांतीय सचिव कुशवाह समाज ,श्री देवीलाल जी कुशवाह जिला अध्यक्ष राजगढ़ ,श्री राजेश जी कुशवाह श्री दिलीप जी कुशवाह, श्री अभिषेक जी कुशवाह, श्री रामलाल जी कुशवाह ,श्री मांगीलाल जी कुशवाह ,रामेश्वर ट्रेलर आचार्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।