सावरकर जयंती पर घोष का पथ संचलन निकाला

IMG_20220528_210807.jpgराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का 20 दिवसीय घोष वर्ग 13 मई से चल रहा है जो 3 जून तक चलेगा आज शनिवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर सावरकर जयंती के उपलक्ष्य में उन्ही के द्वारा रचित ,,ज्योस्तुते ,, रचना का वादन कर उनकी मान वंदना की गयी गई साथ ही नगर के पारायण चौक से घोष संचलन निकाला जिसका समापन मंगल भवन में किया गया इस दौरान घोष के सभी वाद्य यंत्रों का अलग-अलग वादन करते हुऐ स्वयंसेवक चल रहे थे। गीता मानस प्रचार समिति भवन में राधा कृष्ण मंदिर व श्रीराम दरबार के सामने भारतीय रण वाद्य जैसे स्वरद ,बंशी, नागांग ,गौमुख, शँख, तुर्य आनक आदि वाद्य यंत्रों का वादन किया गया जो एक सैन्य संचलन में कदम से कदम मिलाकर व स्वर से स्वर मिलाकर सांघकिता का अद्भुत दृश्य लग रहा था आयोजित घोष वर्ग में वाद्य रचना में किरण ,श्रीराम,उदय,सोनभद्र,मेवाड़, ज्योस्तुते, मीरा, भूप, तिलंग, दुर्गा, शिव रजनी आदि रचनाओं का नियमित पाठ वादन अलग अलग कालांश द्वारा सिखाया जा रहा है। इस वर्ग में मध्यभारत प्रान्त के 8 विभाग से 33 जिलों से शिक्षार्थी प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मंदिर भवन राजगढ़ में ले रहे हैं। प्रांतीय घोष वर्ग का प्रकट उत्सव समापन समारोह 3 जून शाम 6 बजे डॉ हेडगेवार कालोनी राजगढ मे होगा !

Sort:  

शानदार

शानदार जानदार