विज्ञान शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित

IMG_20220527_191835.jpgशासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ संकट मोचन पर आयुका आई.यू.सी.ए.ए. पुणें द्वारा विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। दो दिवसीय उक्त कार्यशाला में आयुका के टीम ट्रेनर श्री रूपेश, श्री तुषार पुरोहित, महारूद्ध मते द्वारा शिक्षकों को विज्ञान उपकरणों टेलीस्कोप मेपिंग, एस्टोंनोमिक उपकरण आदि तैयार करने का प्रशिक्षण एवं प्रयोग करना बताया जा रहा है।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में जिले के हाई एवं हायर सेकेण्ड्री शालाओं के 62 विज्ञान शिक्षक भाग ले रहे है। जिनके साथ 28 मई को लगभग 62 छात्र भी रोमांचक तरीके से टेलिस्कोप बनाना सिखेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 28 मई, 2022 की संध्या उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में छात्र एवं शिक्षक टेलिस्कोप के माध्यम से आकाश में आकाश के तारो का अवलोकन करेंगे।