ग्राम काला पीपल में LED के माध्यम से हुआ संत रामपाल जी महाराज का सत्संग

in #mpraghogarh2 years ago

ग्राम काला पीपल में LED के माध्यम से हुआ संत रामपाल जी महाराज का सत्संग आसपास के ग्राम वासियों ने सुने प्रवचन*
IMG-20220828-WA0025.jpg
सत्संग में दिखाया भाईचारे से रहना

चाचौड़ा- गुना जिले की तहसील चाचौड़ा ग्राम कालापीपल में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का विशाल सत्संग समागम का आयोजन रखा गया इस विशाल सत्संग में समाज में फैल रही कुरीतियां, बुराइयां, नशा, चोरी, रिश्वतखोरी, भ्रूण हत्या, बलात्कार हत्या, आनउपासना, जैसी कुर्तियों पर रोक लगाने के लिए तत्वज्ञान का संदेश दिया युवा पीढ़ी में देखा जाए तो दिन प्रतिदिन नशे की लत छोटे से लेकर बड़े तक हर व्यक्ति को लग रही है इस नशे को खत्म करने के लिए संत रामपाल जी महाराज की सत्संग एलईडी के माध्यम से दिखाया गया |
आए दिन हो रहे अपराध से बचने के लिए संत रामपाल जी महाराज जी ने ज्ञान की अमृत वर्षा बरसाई पूरे विश्व भाईचारे का संदेश देते हुए एकता का पैगाम देते हुए तत्वज्ञान बताया | जिला सेवादार करण दास और मीडिया सेवादार कमल दास ने बताया संत रामपाल जी महाराज विश्व में अध्यात्मिक ज्ञान की क्रांति लेकर आ रहे हैं सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान जीव हमारी जाति है।संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य गांव गांव में और शहर शहर में सत्संग के माध्यम से समाज सुधार का कार्य किया जा रहा है जिसमें कई लोग संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ग्रहण करके अन्य जो नशीली और रूढ़िवादी जो परंपराएं हैं उनको त्याग करके सद्भक्ति कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप एक समाज में सुधार का नया रूप देखा जा रहा है और यह मिशन पूरे विश्व में संत रामपाल जी महाराज के माध्यम से चलाया जा रहा है। सत्संग में उपस्थित सेवादार
जगदीश दास, गणपत दास,कमल दास, बीरम दास ,लखन दास,दीवान दास लखन दास, राम प्रसाद दास, दसमलदास, देवदास, जुगलदास, सोरमदास, कंचन दास आदि भगत सेवा करते हुए नजर आएं|

रिपोर्टर इदरीश मंसूरीIMG-20220828-WA0024.jpg