कलयुगी बेटे बहु से प्रताड़ित 70 वर्षीय वृद्ध आत्महत्या करने मेमो ट्रेन से आया मालखेड़ी

कलयुगी बेटे बहु से प्रताड़ित 70 वर्षीय वृद्ध जान देने मेमो ट्रेन से आया मालखेड़ी रेलवे स्टेशन, डायल 100 नंबर के जवानों ने वृद्ध को जान देने से रोका

दरअसल बीना के मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर 70 वर्षीय वृद्ध मेमो ट्रेन से आया था क्योंकि वह ट्रेन से कटकर अपनी जान देना चाहता था। वह भी इसलिए कि उसका शव उसके कलयुगी बेटे बहू को ना मिले। मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय वृद्ध महेंद्र ठाकुर पिता कंछेदी सिंह निवासी पटऊवा बंडा मेमो ट्रेन से आत्महत्या करने के लिए मालखेड़ी रेलवे स्टेशन आया और रेलवे पटरी पर लेट गया।मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की। लेकिन वृद्ध नहीं माना। जिसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों ने डायल 100 नंबर को दी। और सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 नंबर प्रधान आरक्षक जागेश्वर, आरक्षक रामकृष्ण योगी एवं पायलट रोहित राय पहुंच गए। और आधा घंटा की समझाइश के बाद वृद्ध को आत्महत्या करने से रोका। वृद्ध ने भीनी आंखों से पुलिस को बताया कि लड़का बहू उसे प्रताड़ित करते हैं जो खाने-पीने को नहीं देते। प्रताड़ना से तंग आकर परिवार से दूर आत्म हत्या करने आ गयाIMG-20220827-WA0009.jpg। जिससे शब उसके कलयुगी बेटे बहू को ना मिल सके। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर दूसरी ट्रेन से वृद्ध को वापस भेज दिया। वही वृद्ध ने कलयुगी लड़के बहू की प्रताड़ना की शिकायत एसपी से करने की बात कही हैIMG_20220828_002645.jpg