भारी बारिश के चलते बीना,रेहटी व कंजी नदी उफान पर

भारी बारिश के चलते बीना नदी,रेहटी व कंजी नदी उफान पर , जलभराव से ग्राम शेखपुर बरोदिया हरदोट सहित कई गांव में फसलों को भारी नुकसान

दरअसल सागर जिले की बीना तहसील में भारी बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है। ग्रामीण क्षेत्रों व नगरीय क्षेत्र में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। और बेतवा नदी, बीना नदी सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर आ गई। जिसके चलते नदियों से लगी फसल पूरी तरह से डूब चुकी है। वही बीना नदी, रेहटी नदी एवं कंजी नदी के उफान पर आ जाने की वजह से शेखपुर, बरोदिया एवं ग्राम हरदोट सहित कई गांव के खेत जलमग्न हो गए। जिससे उड़द एवं सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान हो गया। हरदौट सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीना नदी का पानी खेतों में भर चुका है। और फसलें लगभग बर्बाद हो चुकी है। अगर पानी नहीं रुIMG_20220823_004637.jpgका तो कुछ फसलें जो बची है वह भी बर्बाद हो जाएंगीIMG_20220823_004649.jpg