संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने कुंभराज में जिला स्तरीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया

in #mpkumbhraj2 years ago

संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने तहसील कुंभराज में जिला स्तरीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
IMG-20220731-WA0018.jpg
कुंभराज- समाज को दे रहे हैं भाईचारा का संदेश समाज में बढ़ रहा नशा, चोरी, रिश्वतखोरी,भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने तहसील कुंभराज कृष्णा गार्डन में जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन एलईडी के द्वारा किया गया | इस विशाल सत्संग में पूर्ण संत की क्या पहचान होती है ? परमात्मा साकार है या निराकार ? पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा ? पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है ? कहां रहता है किसने देखा है ? कैसे मिलता है? इन सभी प्रश्नों की जानकारी प्रमाणित सहित संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताई | आसपास के श्रद्धालु प्रवचन सुनने के लिए आए | संत रामपाल जी महाराज जी ने सत्संगों में बताया कि सर्व सृष्टि रचनहार, सृष्टि का सृजनहार कबीर परमेश्वर है, उसका जन्म माता-पिता के संयोग से नहीं होता, वह परमेश्वर शिशु रूप में सशरीर प्रकट होता है और सशरीर अपने निज लोक, अमरलोक को चला जाता है। सत्संग के माध्यम से संत जी ने बताया कि वहीं कबीर परमात्मा 625 वर्ष पूर्व इस धरातल पर आकर एक गरीब जुलाहे की भूमिका निभाई थी। सबका मालिक एक कबीर साहिब जी हैं

जिला सेवादार करणदास, मीडिया सेवादार कमल दास और तहसील सेवादार मुकेश दास ने बताया है कि संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य की नशा मुक्त भारत बनाना, मानव समाज से पाखंडवाद को खत्म करना, मानव समाज में शांति व भाईचारा स्थापित करना और सामाजिक बुराइयों को खत्म करके धरती को स्वर्ग बनाना है | सत्संग में उपस्थित सेवादार विशाल दास हंसराज दास राजेश दास राममोहन दास शिवराज दास, सोनूदास, भारतदास, पर्वत दास सुधादासी आदि भगत और बहने सेवा करते हुए नजर आएIMG-20220731-WA0020.jpgIMG-20220731-WA0019.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.