बीमा अभिकर्ताओं का विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन एक सितंबर को गुना मे

in #mpguna2 years ago

बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की राशि हटाने व बीमा अभिकर्ताओं की मांगेIMG-20220831-WA0000.jpg
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जॉइंट एक्शन कमेटी (जे ए सी ) के तत्वाधान में बीमा अभिकर्ताओं का 1 सितंबर 2022 को विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने एवं अभिकर्ताओं कि सुविधाओं की मांग के साथ विभिन्न मांगों को लेकर निगम कार्यालय के सामने सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक धरना दिया जाएगा संगठन के गुना जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र रघुवंशी से मिली जानकारी अनुसार हम पूर्व में भी अपनी मांगों को जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल कार्यालय तक पहुंचा चुके हैं आज तक हमारी किसी भी मांग पर विभाग ने अमल नहीं किया है इस तरह से सभी अभिकर्ता विभाग की अपेक्षा से परेशान हैं कि बार-बार विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद भी बीमा अधिकारियों ने भी सुनवाई नहीं की है अतःमजबूर होकर इस संदर्भ में रविवार को निगम कार्यालय पर कर अभिकर्ताओं ने एक बैठक कर 1 सितम्बर के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है जिसमें हमारी मुख्य मांगों में पॉलिसी धारकों को बोनस में वृद्धि पॉलिसी लोन एवं अन्य वित्तीय लेन-देन ब्याज दर में कमी 5 वर्ष से अधिक कालातीत पॉलिसियों पर पुनः चलन की सुविधा पॉलिसी धारकों द्वारा दावा न की गई राशि को सामाजिक सुरक्षा योजना में स्थानांतरित सहित अभिकर्ताओं की ग्रेजुएटी 20 लाख रुपए तक बढ़ाना अभिकर्ताओं के कमीशन में वृद्धि अभिकर्ताओं को अंशदाई भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) बच्चों की शिक्षा पर ऋण सुविधा सी एल आई ए मापदंड में छूट जैसी कई मांगे शामिल है बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी सचिव हरी कृष्ण शर्मा कोषाध्यक्ष अंकुर कश्यप कमल सिंह लोधा विनोद ओझा सुनील अग्रवाल घनश्याम धाकड़ आदि शामिल रहे!

रिपोर्टर ,इदरीश मंसूरी

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻