गुना के ग्राम पूनम खेड़ी में वही ज्ञान की गंगा एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया

in #mpguna2 years ago

IMG-20220828-WA0020.jpgआज गुना के ग्राम पूनम खेड़ी तहसील गुना में वही ज्ञान की गंगा , एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया आध्यात्मिक सत्संग l

मनुष्य जीवन को सफल बनाने के लिए पूर्ण गुरु की आवश्यकता होती है संत रामपाल जी महाराज l

जिला व तहसील गुना के ग्राम पूनमखेड़ी में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें एलईडी/ प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन दिखाए गए जिसमें गुना, म्याना, बमौरी, राघौगढ़ और आसपास के गांव के कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया l सत्संग आयोजन कर्ता(जिला सेवादार राजाराम दास तहसील सेवादार संतोष दास एवं जिला सोशल सेवादार राधेश्याम दास) ने बताया कि रूढ़ीवादी परंपराओं व सामाजिक कुरीतियों ने समाज को जकड़ लिया है l हर तरफ हाहाकार मची हुई है l कहीं बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है तो कहीं आडंबर की वजह से लोगों को दुख झेलने पड़ रहे हैं l ऐसे समय में पूरे समाज को पूर्ण गुरु की जरूरत है ताकि सभी सत्य साधना करके इस मृत्यु मंडल से हमेशा के लिए छुटकारा पा ले l वर्तमान समय में पूर्ण गुरु , संत रामपाल जी महाराज हैं जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान से समाज में फेल रही बुराइयों जैसे दहेज ,चोरी , रिश्वत, भूर्णहत्या को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है l संत जी ने सत्संग में यह भी बताया कि मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ होता है , 84 लाख प्रकार की योनियां भोगने के बाद इंसान को मनुष्य जीवन मिलता है और मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश सिर्फ पूर्ण परमात्मा की भक्ति करके सतलोक अर्थात अमर लोक में जाना होता है l
लेकिन मनुष्य देखादेखी की होड व समाज की चकाचौंध में इतना डूब जाता है कि उसे सही भगवान और पूर्णगुरु की पहचान नहीं हो पाती l संत जी ने सत्संग के माध्यम से पूर्ण गुरु की पहचान बताई तथा सामाजिक सुधार के बारे में लोगों को अवगत कराया l संत जी ने दहेज को दानव बताते हुए लोगों को दहेज मुक्त विवाह करने की प्रेरणा दी l सत्संग के दौरान संत जी के मंगल प्रवचन से प्रभावित होकर कई लोगों ने संत जी से नामदीक्षा ग्रहण की l

रिपोर्टर, इदरीश मंसूरीIMG-20220828-WA0019.jpgIMG-20220828-WA0018.jpg