58वीं अंतराज्जीय पादू कांदूक फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को सांसद ने किया पुरस्कृत

in #mp2 years ago

IMG-20221006-WA0037.jpg

देवरिया ने प्रयाजराज को पेनाल्टी शूट आउट के जरिए 5-3 से शिकस्त दी

गाजीपुर/रेवतीपुर। नवयुवक संघ के तत्वावधान में नेहरु विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित 58वीं अंतराज्जीय पादू कांदूक फुटबॉल प्रतियोगिता के खेले गए फाइनल मुकाबले में देवरिया ने प्रयाजराज को पेनाल्टी शूट आउट के जरिए 5-3 से शिकस्त देकर इस प्रतिष्ठापरक कप पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मैन आफ द सीरीज प्रयागराज के बटुक और मैन आफ द सीरिज देवरिया के सैफुद्दीन सिद्दीकी, वहीं बेस्ट प्लेयर का खिताब प्रयागराज के मुस्तफा को मिला।
मुकाबले के शुरूआत से ही दोनों टीमों के बीच काटें का मुकाबला देखने को मिला,मध्यान्तर से पहले दोनों ही टीमों को क ई नज़दीकी अवसर मिला,मगर खिलाड़ी उसका फायदा नहीं उठा सके।मध्यान्तर तक दोनों ही टीमें गोल रहित रही,इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में भी दोनों ही टीमों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मैच के समाप्त होने तक दोनों टीमें गोलरहित रही।जिसके बाद निर्णायक ने पेनाल्टी शूट आउट के जरिए इसका निर्णय कराने का फैसला किया।जिसमें देवरियां ने प्रयागराज को 5-3 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुकाबले में हार जीत लगी रहती है,इससे निराश न हो,उन्होंने वहीं आयोजन समिति को भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।कहा कि खेल के जरिए हम समाज में समाजिक सौहार्द बनाए रख सकते है,कहा कि खेल के ही जरिए हम शारिरिक व मानसिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सकता है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसडीएम राजेश चौरसिया,ब्लाक प्रमुख राहुल राय,पूर्व प्रमुख मुकेश राय,सच्चिदानंद राय चाचा,झल्लन राय,पूर्व आई ए एस लालजी राय,झारंखंड के जिला जज अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे,निर्णायक सतेन्द्र राय,उद्घोषक नितेश राय व बडे राय रहे।