जिले में नदियों से रेत उत्खनन पर रोक के बावजूद अवैध उत्खनन 76 वाहनों को प्रशासन नेजप्त किया

in #mp2 years ago

IMG-20220721-WA0280.jpg
मध्य प्रदेश।भिण्ड जिले की सिंध नदी के ग्राम धौर (परायच) रेत घाट पर अवैध उत्खनन/ परिवहन की शिकायत जांच हेतु कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के आदेश के पालन में गत रात्रि लगभग 1 बजे खनिज विभाग भिण्ड, राजस्व विभाग लहार तथा पुलिस थाना लहार के द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें रात्रि के समय 14 वाहन ट्रक / डम्पर नदी किनारे रेत घाट पर रेत भरने हेतु खड़े पाये गये । जिन्हें जप्त कर थाना लहार के पुलिस बल की अभिरक्षा में दिया गया ।
इसके अतिरिक्त अनेक वाहन नदी के किनारे कीचड़ में फंसे पाये गये पानी के तेज बहाव के कारण इन वाहनों के आवागमन का रास्ता अवरुद्ध हो गया था जिन पर कार्यवाही हेतु पुनः एसडीएम लहार, एसडीओपी लहार, तहसीलदार मिहोना एवं लहार, खनिज विभाग का दल तथा थाना लहार का बल द्वारा प्रातः के समय पुनः कार्यवाही प्रारम्भ की गई, जिसमें 62 वाहनों को अवैध उत्खनन, परिवहन में जप्त किया गया। वर्तमान में नदी में रेत उत्खनन हेतु रोक लगी हुई है। इसके बावजूद भी इन वाहनों के द्वारा खनिज रेत का अवैध उत्खनन / परिवहन किया जा रहा था।जिस कारण इन 76 खाली वाहनों को जप्त किया गया है। जिन पर खनिज नियमों के अधीन कार्यवाही की जावेगी । कुल 76 खाली वाहनों को मौके पर पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा वाहनों को नदी क्षेत्र से बाहर निकालने का प्रयास किये जा रहे हैं जिन्हें थाने की अभिरक्षा में रखा जावेगा