नर्मदा तटों का विकास शून्य...

in #mp2 years ago

नर्मदा तटों का विकास शून्य..
atharvmishra (56) in mandal • 2 hours ago
मण्डला मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जीवन रेखा मॉं नर्मदा की यात्रा जिस भी उद्देश्य को लेकर शुरू की गई थी। उन सभी उद्देश्यों की पूर्ति पूरी हो पाई है और इस संबंध मे कोई फीडबैक भी नहीं लिया गया है । यह बात सही है कि, मुख्यमंत्री ने जैसे ही यात्रा का ऐलान किया तो थोड़ी बहुत काम नर्मदा तटों के विकास के लिए आनन-फानन में किये गये जबकि, इस यात्रा की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा काफी समय पहले कर दी गई थी। निर्धारित तिथि एक बार किसी कारणवष निरस्त होने के बाद पुन: निर्धारित की गई और जब यात्रा प्रांरभ हुई तो नर्मदा तट के विकास की पोल खुल गई। आज भी नर्मदा किनारे खुले में शौच किये जा रहे है जब जिला मुख्यालय में ऐसी स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में इस सामाजिक बुराई को कैसे जड़मूल से खत्म किया जायेगा। यह जांच का विषय हो गया है। हरियाली से माँ नर्मदा का श्रृंगार करने की बात तो की गई लेकिन, बातों में दम दिखाई नहीं दिया । प्रदूषणदिनों-दिन बढ़ता जा रहा है इसे रोकने की कोशिश भी नहीं की जा रही है। काफी दिनों से कहा जा रहा है कि गंदे नालों का पानी नर्मदा के जल में समाहित नहीं होने दिया जावेगा। कई तरह का प्लान अखबार में दिखाई देता या किसी नेताओं द्वारा भाषण इत्यादि में सब कुछ बताया जाता है, जिसे परिणाम मेें नहीं बदला जा रहा है। गंदे नालों का पानी आज भी नर्मदा में समा रहा है। नर्मदा तटों में गंदगी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, नये पुराने घाटों की मरम्म्त व नवनिर्माण रंगरोगन इत्यादि