मैहर में आंधी से गई लाइट, बीच में रुका रोपवे, आधे घंटे तक हवा में लटके रहे लोग

in #mp2 years ago

सतना जिले में स्थित माता मंदिर मैहर का रोपवे आज आंधी-तूफान की वजह से बीच में ही रोक दिया गया। कई लोग हवा में लटके रहे। घबराए लोग चीखने तक लगे थे। करीब आधे घंटे बाद रोपवे की ट्राॉलियों को निर्धारित स्थान पर लाकर श्रद्धालुओं को उतारा गया।
सतना जिले में स्थित माता मंदिर मैहर का रोपवे आज आंधी-तूफान की वजह से बीच में ही रोक दिया गया। कई लोग हवा में लटके रहे। घबराए लोग चीखने तक लगे थे। करीब आधे घंटे बाद रोपवे की ट्राॉलियों को निर्धारित स्थान पर लाकर श्रद्धालुओं को उतारा गया।
बता दें कि दोपहर करीब 3 बजे आंधी व बारिश होने से लाइट गई और ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया था। श्रद्धालुओं को ट्र्रॉलियों से सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रॉलियों से उतरे लोगों का कहना है कि ये रोपवे प्रबंधन की लापरबाही है। या तो मौसम को देखते हुए रोपवे नहीं चलाया जाना था, या फिर श्रद्धालुओं को बीच में लटकाकर नहीं रखना था। एक महिला ने बताया कि लगा कि जान जाएगी आज तो। बता दें कि यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं। karab-aathha-ghata-taka-rapava-ka-taralya-ma-btha-lga-hava-ma-ltaka-raha_1653315387.jpeg

Sort:  

oh. ho plz keep sporting system