खाद पाने टोकन के लिए गोदाम में किसानों की दिखी भारी भीड़

in #mp2 years ago

IMG_20220712_110818.jpg

डिंडोरी,। जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड स्थित खाद गोदाम में कल सोमवार की सुबह किसानों की भारी भीड़ लग गई। बताया गया कि खाद पाने किसानों को टोकन का वितरण किया जा रहा था, उसी दौरान किसानों की गहमागहमी टोकन पाने के लिए देखी गई। खाद गोदाम में पहुंचे किसानों ने बताया कि उनके गांवों के पास स्थित खाद गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से किसान डिंडोरी खाद गोदाम खाद लेने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि किसानों की बेकाबू भीड़ होने के चलते किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बताया गया कि समय पर खाद बीज उपलब्ध ना होने के कारण किसानों को खेती किसानी में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खाद गोदाम पहुंचे किसानों ने व्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, ताकि सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो सके और किसी किसान को परेशानी का सामना ना करना पड़े। पिछले दिनों बस स्टैंड स्थित खाद गोदाम में सोमवार की सुबह से ही किसानों की भीड़ लग गई, खाद गोदाम में पहुंचे किसानों के अनुसार उनके गांव में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से किसान डिंडोरी खाद गोदाम खाद लेने पहुंच रहे हैं, जहां भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं है सो जा ना होने से खाद लेने पहुंची क्षेत्र किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि इसी तरह हर साल खाद पाने के लिए किसानों की मारामारी होती है, बावजूद पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता ना