एसडीआरएफ ने बताए आपदा से निपटने के तरीके

in #mp2 years ago

23-ctp-photo-04.jpgअस्पताल के स्टाफ को दिया गया आपातकालीन प्रशिक्षण
छतरपुर। आगजनी सहित अन्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम ने सोमवार को जिला चिकित्सालय के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया। टीम ने आगजनी सहित अन्य आपदाओं पर काबू पाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। टीम ने अग्निशमन यंत्रों के प्रकार और उसे इस्तेमाल करने के तरीके भी बताए।
प्रशिक्षण दल में शामिल संजय गौर ने बताया कि होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमाण्डेंट करन सिंह के निर्देशन में एसडीआरएफ टीम आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि भीषण गर्मी के चलते इन दिनों आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसके मद्देनजर जिला अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में आग के प्रकार और उसे रोकने के तरीके बताए गए। टीम के जवानों ने बताया कि मुश्किल हालात में सब्र से काम लेना चाहिए क्योंकि हड़बड़ाहट में ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन टीम मानसून सत्र में निर्मित होने वाली विषम परिस्थितियों में लोगों की जान बचाने और आम लोगों को प्रशिक्षण देकर जागरुक करने का कार्य करती है।