मारपीट के मामले में महिला ने दिए अलग-अलग बयान

in #mp2 years ago

मामला संदेहास्पद, पुलिस कर रही घटना की पड़ताल23-ctp-photo-02.jpg
छतरपुर। सिटी कोतवाली थाने में बीते रोज एक महिला ने कुछ लोगों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद सोमवार को महिला ने जिला अस्पताल में मीडिया को दिए बयानों में दूसरी कहानी बताई जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। अलग-अलग बयान देने के कारण मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टौरिया मोहल्ला निवासी सुशीला पत्नी मनसुख अहिरवार ने 21 मई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे मोहल्ले के हेमन्त अहिरवार का किसी से विवाद हो रहा था। शोरगुल सुनकर सुशीला का पुत्र विवाद देखने चला गया। सुशीला जब अपने बेटे को वापिस लेने पहुंची तो हेमंत ने पुरानी रंजिश के चलते न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद सोमवार को सुशीला ने जिला अस्पताल में मीडिया के सामने मारपीट की वजह ब्याज के पैसों का लेन-देन बताया। सुशीला द्वारा दिए गए अलग-अलग बयानों के कारण मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है जिसकी पुलिस के द्वारा पड़ताल की जा रही है।