43 जोड़ों ने एक साथ कुबूल किया निकाह

in #mp2 years ago

22-ctp-photo-04.jpgख्वाजा गरीब नवाज कमेटी ने कराया निकाह सम्मेलन
छतरपुर। ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले सामूहिक निकाह सम्मेलन का 13वां आयोजन रविवार को शहर के शैफरॉन लॉन में किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने निकाह सम्मेलन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के पुत्र नितिश चतुर्वेदी ने कमेटी को एक लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की। वहीं कमेटी ने सभी जोड़ों को उपहार भेंट किए।
सामूहिक निकाह सम्मेलन में कुल 43 जोड़ों का निकाह हुआ। सभी जोड़ों को कमेटी की ओर से कुरान पाक, रहल, डबल बेड, गद्दा, तकिया, कंबल, अलमारी, कुर्सी, टेबिल, डिनर सेट, कूलर, टंकी, सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर, ट्रॉली बैग, चांदी की 1 जोड़ी पायल, चांदी की झुमकी, नाक की कील, 51 बर्तनों के डिनर सेट सहित अन्य सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। कमेटी के सचिव अनीस खान ने बताया कि कमेटी हर वर्ष सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन करती है। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन स्थगित था लेकिन इस वर्ष हालात सामान्य होने से दोगुने उत्साह के साथ आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान नितिश चतुर्वेदी मिक्की ने विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा विधायक निधि से ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी को उपलब्ध कराए गए शव वाहन को भी हरी झंडी दिखाई। कमेटी के सदस्यों ने विधायक आलोक चतुर्वेदी और नितिश चतुर्वेदी का आभार जताया। कलेक्टर संदीप जी आर, डीआईजी विवेक राज सिंह, एसपी सचिन शर्मा, विधायक पुत्र नितिश चतुर्वेदी, डीलमणि सिंह बब्बू राजा, कमेटी के सदर वकील अहमद, नाजिम चौधरी, मोहम्मद इरशाद, हाजी जब्बार हुसैन, खलील मोहम्मद, रहीश खान, मुरसलीन खान, रफत खान, जफ्फार, डब्बू मंसूरी, दीपांशु यादव, सचिन तिवारी धमौरा सहित उपस्थित लोगों ने सभी जोड़ों का आशीर्वाद तथा सुखद जीवन की शुभकामनाएं दीं।