आंधी में टूटे विद्युत तार, नहीं किया गया सुधार

in #mp2 years ago

बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम25-ctp-photo-03.jpg
छतरपुर। शहर के वार्ड नंबर 28, 21 और 14 में बीते दिनों तेज आंधी के दौरान बिजली के तार टूटने के साथ ही कुछ खंभे गिर गए थे जिस कारण से उक्त वार्डों की बिजली गुल थी। बार-बार सुधार का आग्रह किए जाने के बाद भी जब विद्युत विभाग ने वार्डवासियों की बात नहीं सुनी तो नाराज लोगों ने विद्युत कार्यालय के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया।
वार्डवासियों का कहना था कि उनके वार्ड में आंधी के कारण धराशायी हुए वृक्षों की चपेट में आकर कई स्थानों पर तार टूट गए हैं, वहीं कुछ खंभे भी गिर गए हैं जिस कारण से बिजली सप्लाई बंद है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों से कई बार सुधार का आग्रह किया लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। सड़क पर जाम लगने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में यातायात प्रभारी माधवी अग्रिहोत्री, सिविल लाइन थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देते हुए आवागमन सामान्य कराया।