प्रमुख योजनाओं के संबंध कलेक्‍टर ने ली समीक्षा बैठक

in #mp2 years ago

अशोकनगर -120 (4)__01.jpgकलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी ने शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में मुख्‍यमंत्री की प्रमुख योजनाओं (फ्लैगशिप योजनाओं) के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्रीमती उमामहेश्‍वरी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्‍वयन जिले में बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने अधि‍कारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर दिलाया जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाएगी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान नि‍धि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की जिले में लाभांवित किसान परिवारों को 6 हजार रूपये तथा मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजनांतर्गत 4 हजार रूपये प्रतिवर्ष के मान से समय पर राशि पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए । संबल योजना के अंतर्गत प्रसूती सहायता की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 4 हजार 589 पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत राशि का वितरण किया जा चुका है। जल जीवन मिशन के तहत लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा 01 लाख 63 हजार कुल परिवारों में से 53 हजार 425 परिवारों को घरेलू नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करा दिए गए है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 31 हजार 693 स्‍वीकृत आवासों में 28 हजार 957 आवास पूर्ण हो चुके है। जिसमें से शेष आवास शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्राप्‍त लक्ष्‍य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए । लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत जिले में पंजीकृत 44 हजार 887 बालिकाओं को समय पर छात्रवृति का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। गेहूं उर्पाजन के संबंध में निर्देशित किया कि किसानों द्वारा विक्रय की गई उपज का भुगतान किसानों को समय कराया जाए। आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत कुल पात्र 5 लाख 9 हजार 47 हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाने हेतु अनुभाग स्‍तर पर मैदानी अमले के साथ बैठकें आयोजित की जाएं। इस दौरान बताया कि प्राप्‍त लक्ष्‍य के तहत अभी तक 2 लाख 89 हजार 30 आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा चुके है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के संबंध में प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई-1 एवं 2 का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाए। मुख्‍यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्‍यमंत्री अमृत सरोवर के अंतर्गत जिले में स्‍वीकृत संरचनाओ का निर्माण समय पर कराया जाए।