मनुष्य के सर्वांगीण विकास हेतु खेल जरूरी है:सांसद डॉ के पी यादव

in #mp2 years ago

सांसद कप का हुआ शुभारम्भ:IMG-20221113-WA0068.jpg
अशोकनगर-स्थानीय कोलुआ रोड पर स्थित इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव सम्मिलित हुए।उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया,पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सांसद कप प्रतियोगिता में बैडमिंटन,कराटे एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें जूनियर, सीनियर तथा मिनी बालक बालिका वर्ग ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम सांसद डॉक्टर के पी यादव एवं नीरज मनोरिया ने बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।एस पी रघुवंश भदौरिया व सांसद डॉक्टर के पी यादव ने टेबल टेनिस पर भी हाथ आजमाए।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहन दिया है,उसी का परिणाम है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति में सुधार हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया एवं एसपी रघुवंश भदौरिया ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि यहां पर स्विमिंग पूल की भी आवश्यकता है जिसके लिए उन्होंने इसके निर्माण कार्य हेतु आश्वासन दिया। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने स्टेडियम में स्थित जिम एवं ओपन जिम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय कुमार सिंघई,सांसद प्रतिनिधि तीर्थनारायण शर्मा,सचिन चौधरी योगेंद्र दुबे,आशुतोष देवलिया सहित अनेक खिलाड़ी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम के संयोजक अरुण रघुवंशी,पीटीआई प्रह्लाद सर,जिला क्रीड़ा अधिकारी अवधेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र जाधव ने किया।IMG-20221113-WA0071.jpgIMG-20221113-WA0070.jpgIMG-20221113-WA0068.jpg