प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरई में नहीं पानी की व्यवस्था

in #mp2 years ago

ज्वलंत गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज मरीज

पिपरई-एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घर घर जल घर घर नल योजना चलाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस योजना का किस तरह से पलीता लगता है इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला पिपरई तहसील में जहां पर पानी की एक-एक बूंद को लोग मोहताज हो रहे हैं जी हां आपको बता दें कि पिपरई के सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही शासन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है और अस्पताल में आए हुए मरीज सहित डॉक्टर नर्स एवं अन्य लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं हालांकि नगर परिषद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे एक हेडपंप भी लगवाया गया पर वह भी काफी दिनों से खराब डला हुआ है और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा कई बार आवेदन लगाने के बाद भी उसका अभी तक नगर परिषद द्वारा कोई भी निराकरण नहीं किया गया इसी के साथ अस्पताल के डॉक्टर द्वारा पानी के लिए नल कनेक्शन का आवेदन भी लगाने के बाद सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में नगर परिषद द्वारा अभी तक नल कनेक्शन भी नहीं लगाया है जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीज, डॉक्टर,नर्स सहित समस्त लोग परेशान हो रहे हो पानी की ज्वलंत समस्या से जूझ रहे हैं
IMG-20220517-WA0150.jpgअब ऐसे में सवाल उठता है कि जब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ही पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है तो कई आमजन लोगों का क्या हाल होता होगाIMG-20220517-WA0149.jpg

Sort:  

👌🏻👌🏻