आई एफ एम आई एस अंतर्गत वेब पोर्टल के माध्‍यम से होंगे चालान ऑनलाइन जमा

in #mp2 years ago

अशोकनगर 25 मई -आईटी क्षेत्र कोषालय व्यवस्था में 1 जून से चालान जमा प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। इस संबंध में समस्त बैंक के कर्मचारियों को एसबीआई बैंक स्टेशन रोड पर जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बैंक स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में श्री जगमोहन ने बताया कि वित्त विभाग के एमपी ट्रेजरी साइड से ही सभी चालान जमा होंगे। कुछ मदो को छोड़कर बाकी चालान अब बैंक द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन मदों को ऑनलाइन चालान से मुक्त रखा गया है उनमें जीपीएफ, डीपीएफ तथा कर्मचारियों के बीमा निधि शामिल है। इसके अतिरिक्त सभी चालान एमपी ट्रेजरी के माध्यम से ऑनलाइन जमा होगें।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पूर्व प्रक्रिया अनुसार जहां शासन की विभिन्न फीस और देनदाताओं की राशि हस्तलिखित चालान के माध्यम से बैंकों में जमा की जाती थी, वह अब ऑनलाइन जमा होगी। इस प्रशिक्षण मैं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।