सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत मुंगावली को कलेक्टर अशोकनगर ने किया निलंबित

in #mp2 years ago

अशोकनगर-कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत मुंगावली अशोक कुमार राठौर को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता बरतने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित Screenshot_20220519-161510__01.jpgकिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत चंदेरी रहेगा।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगावली के द्वारा कार्यालयीन पत्र के द्वारा अवगत कराया गया था कि श्रीमती पत्नी स्व. नवेश जाति वंशकार निवासी ग्राम पठारी के पति की मृत्यु होने के द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का प्रकरण तैयार कर 08 सितम्‍बर 2021 किया गया था। जिसकी स्वीकृति जनपद पंचायत द्वारा दिनांक 22.अक्‍टूबर 2022 को अधोहस्ताक्षकर्ता द्वारा कर दी गई थी। राधाबाई कारण प्रधान / सचिव को कार्यालय में प्रस्तुत 2021 को । शाखा प्रभारी द्वारा भुगतान हेतु अशोक राठौर लेखा शाखा प्रभारी को प्रस्तुत कर दिया गया था। राठौर द्वारा लगभग 08 माह व्यतीत होने के बाद भी श्रीमती राधाबाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता का भुगतान नहीं किया गया। श्रीमती राधाबाई द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन क्र. 17198046 दिनांक 04 जनवरी 2022 लगाई गई है। श्रीमती राधाबाई के द्वारा बताया गया कि राशि प्राप्त होने के पश्चात् ही सी.एम. हेल्पलाईन काटी जायेगी। श्रीमती राधाबाई द्वारा अपने कथन में बताया गया कि लेखा शाखा प्रभारी अशोक कुमार राठौर द्वारा राशि डालने के एवज में खर्चे की मांग की गई थी। मैं गरीब महिला हूँ पहले से खर्चा नहीं दे सकती हूं। बाद में राशि आने पर खर्चा दे दूंगी। कस्बारेंज में स्थिति स्टेडियम की चौकीदारी श्री राजेश चौहान निवासी मल्हारगढ़ रोड़ मुंगावली द्वारा की जाती है। श्री राजेश चौहान को जनपद पंचायत द्वारा 3000/- रू. प्रतिमाह पारिश्रमिक भुगतान किया जाता है। श्री चौहान द्वारा बताया गया कि मुझे अशोक राठौर द्वारा 15 माह से पारिश्रम नहीं दिया गया है। मुझे यह कहकर भगा दिया जाता है कि फण्ड नहीं है। फण्ड आयेगा तब डाल देंगे और तुम मेरी व्यवस्था कर दो, तो वेतन डाल दी जायेगी।

उक्‍त कार्य में सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत मुंगावली द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Sort:  

ऐसी कार्यवाही होती रहनी चाहिए

👍