मुंगावली में हुआ आर्यिका संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न

in #mp2 years ago

IMG-20221121-WA0077.jpg
मुंगावली-संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर महाराज जी की शिष्या आर्यिका आदर्श मति माताजी की संघस्थ आर्यिका अंतरमति माताजी संसघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह नगर के टीएव्ही स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ कार्यक्रम में संयम को धारण करने वाले श्रावक श्राविकाओं को पिच्छिका लेने एवं देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ पिच्छिका परिवर्तन समारोह से पूर्व नगर के पुराना बाजार स्थित संत भवन से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा नया बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा,बस स्टैंड,अस्पताल रोड होते हुए इसका समापन स्कूल प्रांगण में हुआ जहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया शोभा यात्रा मैं श्रावक श्राविकाओं द्वारा पिच्छिकाओं को मस्तक पर धारण करके बैंड बाजों के साथ ले जाया गया वही बग्गियों में इंद्र इंद्राणी विराजमान थे आर्यका संघ के सानिध्य में पिच्छिका परिवर्तन समारोह की शुरुआत बाहर से आए हुए अतिथियों द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई तत्पश्चात पाठशाला के बच्चों द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई पिच्छिका परिवर्तन समारोह में नियम लेने वाले वाले श्रावक श्राविकाओं को आर्यिक संघ की पिच्छि लेने एवं देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई समारोह में आर्यिका अंतरमति माताजी,अनुग्रह मति माताजी, अमंदमति माताजी, शैलमति माताजी,अचिन्त्यमति माताजी,उद्योतमति माताजी, गंतव्यमति माताजी,संवरमति माताजी, मेरुमति माताजी ने अपनी पुरानी पिच्छि श्रावक श्राविका को देकर नई पिच्छि
ग्रहण की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं के साथ-साथ कटनी,सागर,बीना,चंदेरी,अशोकनगर के श्रद्धालु सम्मिलित हुए कार्यक्रम को आर्यिका अंतरमति माताजी ने संबोधित करते हुए धर्म का महत्व बताते हुए पिच्छिका का महत्व बताया एवं उन्होंने बताया साल में एक बार साधु,संत, आर्यिकायें अपनी पुरानी पिच्छि देकर नई ग्रहण करती है एवं उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए गायों की सेवा, दीन हीन निर्वल व्यक्तियों की सेवा करने के उपदेश दिए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंघई मुन्ना भैया,जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार फट्टा, त्रिलोक चंद जैन,जैन समाज अध्यक्ष चंद्रेश मोदी, वीरसेवा दल अध्यक्ष नीतेश काली मोदी, औषधालय कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ सिंघई, मध्यांचल कमेटी के मंत्री अरविंद सिंघई मक्कू सहित बड़ी संख्या में संस्थाओ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धर्मेंद्र जैन एवं गोलू सिंघई ने कियाIMG-20221121-WA0078.jpgIMG-20221121-WA0076.jpgIMG-20221121-WA0070.jpg