भव्यता के साथ निकलेगी प्रभात फेरी

in #mp2 years ago

अशोकनगर -IMG-20221030-WA0089.jpgआगामी 4 नवंबर देवोत्थान एकादशी के अवसर पर अशोक नगर की अग्रगण्य धार्मिक -सामाजिक संस्था अक्षर पीठ द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर से मंगल प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मंगल प्रभात फेरी के आयोजन का 28 वा वर्ष है। इसके लिए अक्षर पीठ के कार्यकर्ताओं द्वारा पँ कैलाश पति के नेतृत्व में तैयारियां युद्धस्तर प्रारम्भ कर दी गई हैं। इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा बैठक शुरू हो गई हैं। बीते दिनों अक्षर पीठ संस्था के युवा कार्यकर्ता मिहिर देव द्वारा सभी कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक ली गई जिसमें सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारियां तय की तथा प्रत्येक मंदिर पर जाकर लोगों को आमंत्रित कर प्रचार प्रसार आरम्भ किया। इसके बाद आज स्थानीय हजारेश्वर महादेव मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तरुण कार्यकर्ता महिला/पुरुष सम्मिलित हुए। बैठक में प्रभात फेरी संचालन संबंधी चर्चा की गई। जिन मार्गों में गड्ढे-खड्डे व प्रकाश की कमी की समस्या है उनकी सूची बनाकर चिन्हित किया गया एवं उनको सही किए जाने के लिए नगर पालिका से समन्वय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में मिहिर देव ने कार्यक्रम का महत्व बताते हुए सभी से आग्रह किया कि यह हमारे नगर का गौरवमयी कार्यक्रम है एवं इस कार्यक्रम सेवा देने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है इसके लिए हमें अपने आपको सौभाग्यशाली मानना चाहिए। इस कार्यक्रम में पूर्ण अनुशासन के साथ कार्यकर्ता अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देंगे एवं हमारे शहर की इस पुनीत परंपरा को और भी अधिक प्रभावशाली हम बनाएंगे।
अक्षर पीठ द्वारा बताया गया कि प्रभात फेरी के लिए अब केवल 4 दिन शेष हैं इन 4 दिनों में अलग-अलग वर्गों की बैठक कर प्रभात फेरी की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। प्रभात फेरी को लेकर लोगों में खासा उत्साह का माहौल रहता है। इसके लिए अक्षर पीठ द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में कोई कमी न रह जाए इसके प्रयास किए जा रहे हैं।IMG-20221030-WA0090.jpg