अशोक नगर में भारतीय किसान संघ का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

in #mp2 years ago

अशोकनगर-भारतीय किसान संघ ने किसानों की परेशानियों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना अशोक नगर में शुरू किया। जिसमें उन्होंने कई मांगे रखी। यह धरना कृषि उपज मंडी में एक दिन पहले से शुरू किया जो दूसरे दिन भी जारी रहा।उन्होंने बताया कि, जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों को ऋण पर ड्यू डेट की तारीख बढ़ाई जाए। नामांतरण की प्रक्रिया को सरल करें। PNB शाखा तूमैन द्वारा खरीफ वर्ष 2020 में किसानों के KCK से बीमा राशि नहीं काटी और कुछ किसानों की राशि काटने के बाद भी बीमा नहीं दिया गया। इस मामले की जांच की जाए।

  • जिले में चोरी, जुआ-सट्टा एवं असामाजिक तत्वों के उत्पातIMG-20220517-WA0143.jpg पर रोक लगाए।
    -कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी, जिसकी वजह से किसानों पर कर्ज हो गया है, साथ ही वर्तमान सरकार ने भी दो बार घोषणा कर दी, लेकिन अब तक कर्ज माफ नहीं हुआ किसानों का कर्जा माफ किया जाए।

  • पहले की तरह महापंचायत योजना विद्युत मण्डल द्वारा डीपी रखने की योजना शुरू की जाए।

  • विद्युत के 11 केवी के जर्जर तारों को सुधारा जाए और अघोषित कटौती पर रोक लगाई जाए।

  • घरेलू बिजली की 24 घंटे सप्लाई की जाए, सहकारी बैंक द्वारा 16 अप्रैल से पहले किसानों से राशि जमा करा ली गई। लेकिन वितरण नहीं की गई। उसे वितरण भी जाए साथ ही खरीफ फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की व्यवस्था कराई जाए ।

Sort:  

👍👍

🙏🙏