प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्‍यमंत्री का बधाई संदेश

in #mp2 years ago

अशोकनगर-120 (3)__01.jpgप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बधाई संदेश कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी ने शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान वर्ष 2021-22 में आवास प्‍लस के हितग्राही संतोष कुमार,लल्‍ला पटेल,धनसिंह तथा शिमला बाई को प्रदान किए। संदेश में कहा गया है कि आशा है आप समय सीमा में गुणवत्‍ता पूर्ण ढंग से अपने आवास का कार्य पूर्ण कर लेगें। आप और आपके परिवार का जीवन स्‍वस्‍थ्‍य,समद्ध एवं सुखी हो इसके लिए सरकार कोई कोर कसर नही छोडेगी। इस दौरान आवास प्रभारी श्री मनीष त्रिवेदी ने बताया कि आवास निर्माण हेतु 4 किश्‍तो में हितग्राही के खाते में कार्य की प्रगति के आधार पर जमा की जाएगी। प्रथम किश्‍त 25 हजार रूपये कार्य प्रांरभ के साथ,द्वितीय किश्‍त 40 हजार रूपये प्लिंथ स्‍तर तक के कार्य पूर्ण होने पर,तृतीय किश्‍त 40 हजार रूपये छज्‍जा स्‍तर के कार्य पूर्ण होने पर एवं चतु‍र्थ किश्‍त 15 हजार रूपये आवास पूर्ण होने पर प्रदाय की जाएगी। इसके साथ ही आवास निर्माण के लिए मनरेगा से 90 मानव दिवस की मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।
बैठक में प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना,आयुष्‍मान भारत योजना,संबल योजना,प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना,जल जीवन मिशन,फसल बीमा,घोषित एवं अघोषित बिजली कटौती,उर्वरक उपलब्‍धता के संबंधमेविस्‍तारसे समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।120 (3)__01.jpg