आयुष क्‍योर एप के माध्‍यम से घर बैठे चिकित्‍सका विशेषज्ञों से होगी परामर्श लेने की सुविधा

in #mp2 years ago

अशोकनगर 17 मई-कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा जिले के समस्‍त विभागीय अधिकारियों को वैद्य आपके द्वारा आयुष क्‍योर एप का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है। आयुष विभाग द्वारा जनसामान्‍य को आयुष स्‍वास्‍थ्‍य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्‍य से वैद्य आपके द्वारा आयुष क्‍योर एप के माध्‍यम से घर बैठें नि:शुल्‍क वीडियों कॉल से आयुष की तीनों विधाओं आयुर्वेद,होम्‍योपैथी और यूनानी के चिकित्‍सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सुविधा विकसित की गई है। इस सुविधा को आमजन को अधिकतम लाभ हो सके इस हेतु जिले में पदस्‍थ अधिकारी,कर्मचारी उक्‍त एप को डाउनलोड करें। साथ ही जनमानस को इस एप को डाउनलोड कराकर उपयोग करने हेतु प्रेरित करें।