नशा मुक्ति अभियान के तहत अशोकनगर जिले में की गई बड़ी कार्यवाही

in #mp2 years ago

अशोकनगर-म.प्र में ज़ोरों से चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही में ज़िला अशोकनगर में श्रीमति आर उमा महेश्वरी कलेक्टर अशोकनगर एवं पुलिस अधीक्षक अशोकनगर के निर्देशन में जी पी केवट जिला आबकारी अधिकारी अशोकनगर के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध कारोबार पर रोकथाम की कार्यवाही की गई जिसके तहत स.ज़ि.आ.अधिकारी आज़ाद सिंह आर्य की सहायता से संयुक्त टीम गठित कर मुंगावली वृत्त प्रभारी त्रिअम्बिका शर्मा, अशोकनगर वृत प्रभारी एल आर क़रोटिया के साथ ग्राम अर्रोन थाना चन्देरी में दबिश दी गयी एवं भारी मात्रा में अवैध मदिरा सामग्री बरामद की जिसमें 08 ड्रम एवं 10केने IMG-20221019-WA0070.jpgख़ाली टपरो से बरामद हुई जिसमें कुल 1720 लीटर गुड महुआ लाहान बरामद हुआ जिसका मूल्य लगभग 120400/- है धारा 34(१) आबकारी एक्ट के 03 अज्ञात प्रकरण कायम किए ।कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिको का विशेष सहयोग रहा |