बिना अनुमति खनन कर रही बोरवैल मशीन को किया जब्त, संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

in #mp2 years ago

अशोकनगर- जिले में बिना अनुमति ट्यूबवैल खनन पर कलेक्टर ने रोक लगाई है, इसके बावजूद भी कई लोग बोर खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को अशोकनगर जिले की नईसराय तहसील के डुंगासरा गांव में एक खेत में बिना अनुमति बोर खनन कर रही बोरवेल मशीन को तहसीलदार ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा बोरवेल मशीन संचालक के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।तहसीलदार दीपेश धाकड़ ने बताया कि हर साल गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही कलेक्टर ने ट्यूबवेल खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बाद सिर्फ विशेष मौके के लिए ही जिम्मेदार अधिकारियों की अनुमति के बाद खोर खनन कराया जा सकता है। तहसीलदार दीपेश धाकड़ की मानें तो मंगलवार की सुबह डुंगासरा गांव निवासी अर्पित रघुवंशी के खेत में ट्यूबवेल खनन कराए जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी। इस पर तहसीलदार दीपेश धाकड़, नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर, पटवारी सरवन रघुवंशी के अलावा अन्य कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोरबेल मशीन चालक से बोरखनन अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई भी बोर खनन की अनुमति नहीं दिखा सका। इस पर बोरवेल मशीन को जब्त कर थाने पहुंचाया। पुलिस ने फरियादी कोटवार की रिपोर्ट पर बोरवैल मशीन संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।