दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 20 एवं 21 मई को

in #mp2 years ago

अशोकनगर -शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 20 मई एवं 21 मई 2022 को जिला चिकित्सालय अशोक नगर में किया गया है । शिविर में जिले में पदस्थ विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा दतिया मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की एक टीम जिसमे न्यूरो सर्जन , उदर एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ , ह्रदय रोग , शिशु रोग , गायनेकोलोजिस्ट , कैंसर रोग आदि विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक इन दो दिवसों में शहर में ही रहकर रोगियों का इलाज करेंगे। शिविर में समस्त प्रकार की जाँचे , उपचार एवं दवा वितरण पूर्णतः निशुल्क रहेगा । आवश्यकतानुसार उच्च स्तरीय इलाज के लिए प्रदेश के बड़े अस्पतालों में रोगियों को भेजे जाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क दी जायेगी । इसके अलावा शिविर में आने वाले आम जन के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई डी भी निशुल्क बनाये जाएगे । जन सामान्य से अपील है की उक्त दिनांकों में अधिक से अधिक संख्या में जिला चिकित्सालय अशोक नगर में पहुँचकर स्वास्थ्य लाभ ले व अपने परिचितों को भी उक्त सुबिधा का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें ।
मुख्‍य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नीरज छारी ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों से की शिविर के दौरान आकर अपनी मधुमेह , ह्रदय रोग, रक्त चाप एवं अन्य नॉन कम्यूनिकेबिल डिसीज की जांच एवं उचित परामर्श का लाभ अवश्य लें ।