इप्टा अशोकनगर की 16 वीं बाल एवं किशोर नाटय शाला का हुआ समापन

in #mp2 years ago

WhatsApp Image 2022-05-26 at 2.07.12 AM (2).jpeg
अशोकनगर। बुधवार की रात स्थानीय जैन भवन के सभागार गृह मंे भारतीय जन नाटय संघ इप्टा की ओर से आयोजित की गई 16वीं बाल एवं किशोर नाटय कार्यशाला के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों ने जनगीत, नाटय, नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां प्रदान की गई। बच्चांे की इस प्रस्तुति को देखकर दर्शक भी अचंभित रह गए।
इप्टा के इस 16वीं कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का उद्घाटन गुना से आये सुप्रसिद्ध कवि एवं प्रोफेसर निरंजन श्रोत्रिय ने पोस्टर और चित्रों की प्रदर्शनी का फीता काट कर किया। उद्घाटन के अवसर पर बच्चों ने ए खाक नाशीनो उठ बैठो गीत गाया। यह कार्यशाला पिछले पच्चीस दिनों से ब्लूचिप स्कूल में लगाई जा रही थी वहां की समस्त गतिविधियों एवम आज के कार्यक्रम के ब्रॉशर का अनावरण श्री निरंजन श्रोतिय , अनिल दुबे, सीमा राजोरिया और मनीषा रघुवंशी द्वारा किया गया।इसके बाद छोटी सी बच्ची अवनी दीक्षित द्वारा भरत नाट्यम की शानदार प्रस्तुति प्रदान की गई। फिर सभी बच्चों द्वारा एक गीत ‘तू जिंदा है.....‘और दूसरी गिरिजा कुमार माथुर की कविता ‘ छाया मत छूना मन ‘ बच्चों द्वारा गाईं गई।
जबलपुर से आये इन्द्र कुमार पांडेय के निर्देशन में तैयार किया गया ‘ नच नारी ‘ नृत्य किया गया। यह नृत्य दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया। अब बारी आती है छोटे बच्चों के नाटक की जिसका नाम था ‘ गिरगिट‘। जो कि अंतोन चेखब की कहानी पर आधारित है छोटे छोटे बच्चों द्वारा खेले गये इस नाटक का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा। इसके बाद ‘ ढिमरयाई सामूहिक नृत्य का आयोजन हुआ। जिसकी बस्त्र सज्जा की खूब तारीफ हुई। सबसे अंत में सागर से आये युवा निदेर्शक आदित्य निर्मलकर के निर्देशन में तैयार नाटक जो कि गणेश शंकर विद्यार्थी एवं पत्रकारिता पर आधारित था ‘प्रताप‘ का प्रदर्शन किया गया। जिसका दृश्य संयोजन अद्भुत था। कार्यक्रम का संचालन इप्टा के सचिव अभिषेक अंशु ने किया और सभी का आभार प्रदर्शन इप्टा की अध्यक्ष सीमा राजोरिया ने किया। इस नाटक के लेखक आदित्य निर्मलकर, मयंक जैन, प्रशांत धुरेंटे थे। जिसका निर्देशन आदित्य निर्मलकर ने किया। जिन कलाकारांे ने अपनी भूमिका का निर्वाह किया। उनमंे मयंक जैन गणेशशंकर विद्यार्थी, आशु शर्मा पत्रकार 1, गिरिराज कुशवाह पत्रकार 2, जागृति जैन पत्रकार 3, कुश कुमार न्यूज रिपोर्टर, रूपाली शर्मा एंकर, सुमित शर्मा कैमरा मैन, वीरपाल का बॉडी गार्ड, सलोनी शर्मा वीरपाल, प्रशांत धूरेंटे भगत सिंह, रोहित पाल, वीरपाल का बॉडी गार्ड, नित्या माथुर लंबरदार, खुशी विश्वकर्मा संवाद, दृश्य निर्माण में सहयोग जयंत योगी, पृथ्वीराज पाठक दिव्यांशी श्रीवास्तव, ध्रुव साहू, राधिका यादव, पूजा जैन प्रकाश रजक, निहाल रजक, अनुष्का दुबे, देवेश शर्मा, प्रार्थना पाठक थे जबकि मंच के पीछे ढोलक पर पृथ्वीराज, वेशभूषा - खुशी विश्वकर्मा की थी और नाट्य उपकरण कुश कुमार, मयंक, प्रशांत गीतलेखन हरिओम राजोरिया और आदित्य निर्मल द्वारा तैयार किए गए थे।
गिरगिट नाटय के कलाकार
इस नाटय के लेखक अंतोन चेखव थे जबकि पात्र मंे नागरिक एक शेखर अहिरवार, नागरिक दो प्रणव दुबे, फेरी वालो की भूमिका में इशिता माहेश्वरी, देवांश रघुवंशी, एन्जेल रॉय, सौम्या रघुवंशी, अनन्या रघुवंशी, यशी रघुवंशी, अन्वेषी रघुवंशी थे। जबकि कमिश्नर के बेटा का अभिनय युग माथुर ने किया। कमिश्नर का पी. ए. ध्रुव शर्मा, कमिश्नर काव्य चैधरी, रिपोर्टर अवनि दीक्षित, न्यूज एंकर चेतना रघुवंशी, ग्राहक आर्या शर्मा, आशी जैन थे। जबकि मंच के पीछे वस्त्र सज्जा सीमा शर्मा तथा परिकल्पना एवं दृश्य संयोजन पंकज दीक्षित का था। संगीत दर्श दुबे, हर्ष चैबे, विशाल शर्मा, दिनेश योगी द्वारा प्रदान किया गया था। इसके निर्देशक संजय माथुर थे। इसी प्रकार नच नारी लोक नृत्य मंे नृत्यांगनाओ की भूमिका पूनम शर्मा , छाया परिहार ,प्रियंका परिहार , दीपिका शर्मा ,प्रियांशी दीक्षित ,शिवांगी शर्मा , नेंसी , वैष्णवी योगी ने प्रदान की। इसमें नर्तक सौरभ झा और संगतकार मे रामदुलारी शर्मा, दर्श, हर्ष शर्मा, रतन गुरु, दिनेश योगी, गायन सत्यभामा, सलोनी, हिमांशी का था। जबकि डिमरयाई लोक नृत्य में नृत्यांगनाओं की भूमिका राधिका शर्मा, राशि योगी, प्रियांशी दीक्षित, भूमिका, रितिका जैन, नैंसी ओझा, पूनम शर्मा, दीपिका शर्मा द्वारा प्रदान की गई। विनोद शर्मा द्वारा कार्यशाला के आयोजन और इप्टा की प्रस्तुति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।WhatsApp Image 2022-05-26 at 2.07.11 AM.jpeg