पुलिस ने किया लूट का खुलासा रिश्ते का जीजा निकला लूटेरा

in #mp2 years ago

IMG-20220529-WA0027.jpgछतरपुर के हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक पर पैसे निकाल कर अपने घर वापिस लौट रही बुजुर्ग महिला के साथ अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था शुक्रवार की दोपहर फुलिया अहिरवार पति बाबूलाल अहिरवार उम्र 65 वर्षीय निवासी ग्राम तेईया थाना महोबकंठ जनपद महोबा करीबन डेढ़ बजे के लगभग नगर के हरिहर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार निकाले एवं अपने भतीजे शंकर अहिरवार के साथ गांव तेईया जाते समय रामलीला मैदान बरिया धाम मंदिर हरपालपुर के पास दो अज्ञात युवकों ने हाथ में लिए ₹40000 की पॉलीथिन छुड़ाकर रफूचक्कर हो गए घटना की सूचना थाना हरपालपुर पुलिस को बैंक प्रबंधक के द्वारा दी गई जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 106/22 धारा 392 का मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को धर दबोचा
लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए सागर जोन आईजी अनुराग डीआईजी विवेक राज सिंह छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना हरपालपुर टीआई धर्मेंद्र सिंह को लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश दिए गए उन्होंने तत्काल थाना हरपालपुर टीआई ने की सीसीटीवी फुटेज खागली एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही को चिन्हित किया गया एवं तलाश करने पर दोनों संदेश को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिनके द्वारा घटना को स्वीकार किया गया घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मटका उर्फ धीरेंद्र बरार पिता अशोक बरार उम्र 19 साल निवासी नारायण गंज मोहल्ला हरपालपुर व नाबालिक से लूटी हुई रकम 40 हजार बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड बरामद किया गया आरोपी को तत्काल न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में अहम भूमिका

लूट की इस वारदात के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने में हरपालपुर थाना टीआई धर्मेंद्र सिंह उप निरीक्षक दिलीप करण नायक आरक्षक बृजपाल सिंह जितेंद्र पुष्पेंद्र राजावत, मुकेश कुमार थाना हरपालपुर की अहम भूमिका रही