आज भी लोगों को नहीं मिल रहा है साफ पीने का पानी

in #mp2 years ago

मध्य प्रदेश

आज भी लोगों को नहीं मिल रहा है साफ पीने का पानीIMG_20220822_225327.jpg

करंजिया झनकी के लोग गंदा पानी पीने मजबूर
 डिंडोरी, 22 अगस्त 2022, जिले के जनपद पंचायत करंजिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी के पोषक ग्राम उड़ारझोरी का यह मामला है। पी एच ई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे यहाँ पर लोग गंदा पानी पीने के लिये मजबूर हैं। बताया जाता है कि गांव में एक हैण्डपंप है जो दो महीनों से खराब पड़ा है। जिसकी जानकारी पी एच ई विभाग को ग्रामीणों, सरपंच व नवनिर्वाचित जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे के द्वारा कई बार दी जा चुकी है। परंतु अभी तक हैंडपंप ठीक नही कराया गया है। एक कुआ है जहाँ बरसात का गंदा पानी जमा होता है किन्तु लोगों के पास साफ पानी नही होने के कारण यही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। यहां के निवासियों को कब पीने को साफ पानी मिल पायेगा? जिम्मेदार अधिकारी मौन है, अब देखने का विषय है कब तक साफ पानी लोगों को मिलेगा। पीएचई की कार्यप्रणाली और ग्रामीण अंचलों की बदतर स्थितियां पानी के लिए भटकते ग्रामीण और गंदे पानी के पीने से संक्रमण की संभावना विचारणीय है।

जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि जिले में साफ सुथरा पीने का पानी उपलब्ध करवाने में पीएचई विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही और ग्रामीण अंचल की अपेक्षा पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जावे। विभाग के अफसरों की मनमानी और निष्क्रियता के चलते ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं |