सायबर जागरूकता के अंतर्गत पुलिस ने बच्चों को दी जानकारी

in #mp2 years ago

"सायबर जागरूकता के अंतर्गत पुलिस ने बच्चों को दी जानकारी

डिण्डोरी। पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के पहले बुधवार को सायबर जागरूकता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डोरी में छात्र छात्राओं को सायबर जागरूकता से संबंधित जानकारी दी। एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने छात्रों से रूबरू हो उन्हें सोशल मीडिया से सतर्कता की जरूरत बताई, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी ने सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अपनी निजी जानकारी किसी से साझा न करें, आईडी पासवर्ड किसी से शेयर न करें, अनचाहे वीडियो कॉल से बचें,निजी फ़ोटो आदि मोबाइल पर न रखें सहित अन्य सायबर फ्रॉड की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता के लिए ब्रोशर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे, प्राचार्य ललित पारधी व स्टाफ अभिमन्यु वर्मा, दीपमाला, विकास सूर्या सहित अमला मौजूद रहा।
बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के साथ अगर साइबर अपराध की घटना घटित होती है तो उन्हें तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर या MHA द्वारा NCRP पोर्टल cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज करनी चाहिए या वह व्यक्तिगत रूप से संबंधित थाना ,साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।महिलाओं हेतु सायबर अपराध से बचने के उपायके संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि
विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें। ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स/ नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं
नियमित अंतराल पर बदलते रहें। टू-स्टेप वेरिफिकेशन/ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें। सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें। इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर, विश्वसनीयIMG_20220706_173806.jpgIMG_20220706_173736.jpg

Sort:  

Nice