लटेरी गोली कांड के विरोध में कांग्रेस का धरना, सौंपा ज्ञापन

in #mp2 years ago

लटेरी गोली कांड के विरोध में कांग्रेस का धरना, सौंपा ज्ञापन
IMG_20220816_223015.jpg
गोलीकांड में मृत आदिवासी युवक को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग
डिंडोरी, 16 अगस्त 2022, विगत 9 को विदिशा जिले की लटेरी तहसील अंतर्गत खट्यापुरा ग्राम में वन विभाग के द्वारा आदिवासियों के ऊपर गोली चलाई गई जिससे मौके पर एक आदिवासी युवक चैन सिंह की मौत हो गई साथ ही 9 अन्य आदिवासी घायल हो गए थे। आदिवासी युवक की मृत्यु एवं आदिवासी युवकों के घायल होने के विरोध में कांग्रेस ने डिंडोरी जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को बर्खास्त करने तथा स्वर्गीय चैन सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की है।
मंगलवार को किए गए धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिले के आदिवासी समाज के लोग तथा डिंडोरी और शहपुरा विधायक के साथ जिले भर के कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें आदिवासी दिवस में शासकीय अवकाश घोषित करने तथा गोलीकांड में मृत चैन सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने एवं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई |