दमोह जिले में किसान की करीब 20 से अधिक बकरियों की मौत

in #mp10 days ago

किसान की करीब 20 से अधिक बकरियों की मौत
IMG-20231120-WA0051.jpg

दमोह.जिले के तारादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर ग्राम में विद्युत विभाग की बड़ी लाइन का तार गिरने से ग्राम के किसान दलसिंह पाल की सोमवार को करीब 20 नग से अधिक बकरियों की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.ग्रामीण और बकरियां मलिक ने बताया कि बड़ी घटना होने से टल गई है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी तारादेही गणेश दुबे सहित तहसीलदार पहुंचे और बारीकी से आरआई, पटवारी से जांच पड़ताल की जा रही है .