हिन्डोरिया में अमर शहीद बिरसा मुण्डा जी की जयंती मनाई गयी

in #mp10 months ago

अमर शहीद बिरसा मुण्डा जी की जयंती सम्पन्न

हिण्डोरिया:- विधानसभा हटा के हिण्डोरिया थाना अंतर्गत आने वाले गांव व पंचायत मोहली में म. प्र. एकता परिषद के
IMG-20231115-WA0091.jpg

IMG-20231115-WA0089.jpg
तत्वावधान मे जनजातीय समाज के अलावा पूरे देश के गौरव एवं 1857 की क्रांति के महान जननायक अमर शहीद बिरसा मुंडा जी की जयंती विशाल बैठक कर मनाई गई। बैठक की शुरुआत अमर शहीद बिरसा मुण्डा जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस मौके पर एकता परिषद के पूर्व राज्य समन्वयक सुजात खान द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जी के जीवन ,संघर्ष, आदर्श एवं संदेश पर सूक्ष्मता से प्रकाश डाला गया। श्री खान ने बताया कि आज इस गाँव क्षेत्र में पहली बार इस तरह जयंती के रूप मे कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। लेकिन आगे चलकर
IMG-20231115-WA0092.jpg

IMG-20231115-WA0095.jpg
शहीद बिरसा मुण्डा जी को और भव्यता के साथ याद किया जायेगा। शहीद बिरसा मुंडा जी ने आदिवासियों को अंग्रेजी शासन काल के दौरान एकत्रित करने एवं उन्हें जल जंगल जमीन के अधिकार दिलाने का भरसक प्रयास किया है। श्री खान ने उनके जीवन से जुड़े अनेक संघर्षों पर रोशनी डाली। बैठक में आगामी 17 नवबंर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में एक जुटता के साथ बड़ी संख्या में मतदान करने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में मुखिया खिलान सिंह आदिवासी ,कनई सिंह आदिवासी, उजयार सिंह आदिवासी,हिम्मत सिंह आदिवासी , छोटू सिंह आदिवासी,नत्थू सिंह आदिवासी सहित बडी़ संख्या में आदिवासी महिला ,पुरुष ,बुजुर्ग एवं बच्चे मौजूद रहे।