दमोह जिले की जनपद तेन्दूखेड़ा के झलौन में सरकारी कार्य में फर्जी तरीके से चूना लगाने का काम

in #mp2 years ago

मनरेगा की मजदूरी पर भ्रष्टाचार का कोढ़, कर्मचारी व्यापारी के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर सरपंच ने किया फर्जीवाड़ा
जनपद तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत झलोन में मनरेगा के मजदूरी के बजट में सरपंच ने सरकारी धन की लूट की है. यहां सरपंच प्रतिनिधि ने फर्जी जॉब कार्ड के सहारे गरीबों का हक छीन लिया और सरकारी योजना को पलीता लगाया. दरअसल मामला जनपद तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत झलौन में पत्नी सरपंच बनते ही सरपंच प्रतिनिधि ही फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है
IMG-20230205-WA0590.jpg
और सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मिलीभगत से करीब 3 माह पूर्व धनेटा रोड पर नौ लाख की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान जिसका निर्माण वन विभाग की जमीन पर एनओसी लेकर किया गया जहां पर पड़े वन विभाग कि खकरी के पत्थरों का उपयोग करके खेल मैदान लगा दी गई और वन विभाग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखता रहा हैरानी की बात तो यह है सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मिलीभगत से नौकरी पेशा और व्यापारियों के जॉब कार्ड लगाकर उनके खाते में मजदूरी की राशि डालकर निकाली गई जॉब कार्ड क्रमांक एमपी 1100 70 45002/41 जॉब कार्ड मजदूर इसरार खान पिता सत्तार खान जिसका रजिस्ट्रेशन 4 जनवरी 2007 को हुआ था और दूसरा जॉब कार्ड क्रमांक एमपी 11 007 45002/130 जॉब कार्ड धारी का नाम डालचंद चौरसिया है इस कार्ड का रजिस्ट्रेशन 4 जनवरी 2007 को हुआ था जिसमें नवनियुक्त सरपंच के द्वारा फर्जी हाजिरी डालकर मनरेगा योजना जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसका खुलासा आरटीआई के द्वारा प्राप्त जानकारी में हुआ मनरेगा वेबसाइट पर डाले गए ग्राम पंचायत झलौन खेल मैदान के मस्टरोल के अनुसार इसरार खान द्वारा खेल मैदान मैं दिनांक 18 नवंबर 2022 से 31 नवंबर 2022 तक कुल 5 दिनों ₹204 प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से कार्य किया जिसकी कुल मजदूरी 10 20 स्टेट बैंक शाखा तेंदूखेड़ा के खाते में जमा की गई और इसरार खान पिता सत्तार खान विद्युत वितरण केंद्र झलौन मैं आउट सोर्स से ऑपरेटर पद पर नियुक्त हैं आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार इसरार पिता सत्तार खान ने माह नवंबर में पूरे सप्ताह अवकाश मिलाकर 30 दिन कार्य किया इनके द्वारा विद्युत वितरण केंद्र झलौन में 1 दिन की भी गैर हाजिरी नहीं की गई ऐसे में फर्जीवाड़ा दर्शाता है कि एक आउटसोर्स कर्मचारी पूरे महीना ऑपरेटर पद पर कार्य करते हुए दूसरी जगह मनरेगा में मजदूरी कैसे कर सकता है वहीं दूसरी जॉब कार्ड धारी डालचंद चौरसिया जो कि एक पान के पत्तों के व्यापारी हैं इनकी दुकान जालौन से 20 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा में निजी दुकान में व्यापार किया जाता है मगर इनके द्वारा खेल मैदान में दिनांक 11 नवंबर 2022 से 5 दिनों तक मजदूरी करने का मास्टर फर्जी तैयार किया गया है जबकि डालचंद चौरसिया तेंदूखेड़ा में पान पत्तों का विक्रय करते हुए तेंदूखेड़ा में रहते हैं जब इनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने कोई मजदूरी नहीं की है बेटे ने जॉब कार्ड लिया होगा और जब मनरेगा की मजदूरी के रुपए आते हैं तो सरपंच को निकालकर दे दिए जाते हैं जिसकी एवज में डेढ़ सौ से ₹200 मिल जाते हैं ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक मयंक जैन ने बताया अभी मुझे दो माह हुए हैं जालौन में आए और दोनों जॉब कार्डों को मैंने निरस्त करने के लिए लिखा है सचिव इमरत लोधी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया यह गंभीर मामला है ग्राम पंचायत के द्वारा फर्जी मजदूरी डालने वाले सरपंच सचिव रोजगार सहायक की जांच करवाते हैं और जॉब कार्ड के फर्जीवाड़े में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करता हूं
IMG-20230205-WA0587.jpg

Sort:  

👍