भारत में मल्टीनेशनल एमवे कंपनी पर लगे धोकाधडी के आरोप

in #mp10 months ago

ईडी ने चार्जशीट में एमवे (Amway) इंडिया पर चार हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप लगाए

*दमोह जिले में भी है करौडों का कारोबार
*सैकड़ों सरकारी अधिकारि और कर्मचारियों की घुसपैठ है ईसमे
Screenshot_20231121_230335_Google.jpg
मनोहर शर्मा दमोह

एमवे कंम्पनी पर दमोह जिले में आजसे 10से 15 साल पहले तत्कालीन कलेक्टर अरूण तिवारी के कार्यकाल में एक जागरूक पत्रकार ने कुछ इसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी परंतु छोटे से शहर में इतनी बड़ी कंपनी की शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और सिर्फ सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को ही बुलाकर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुये समझाईस दी गई थी जिसके बाद कई शिक्षकों कर्मचारियों ने नौकरी से इस्तीफा देकर पूरे जड़ मुड से एमवे कंम्पनी को समर्पित हो गये थे और विदेशों में यात्रा करौड पती बनाने के सपने अभी तक लोगों को दिखाते मिल जायेंगे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोकप्रिय डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी एमवे इंडिया के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर करते हुए दावा किया है कि एजेंसी ने एमवे द्वारा बड़ी संख्या में ग्राहकों को धोखा देकर अर्जित 4,050 करोड़ रुपये की अपराध आय की पहचान की है. इधर सतना के भी कई नामी डाक्टर और अधिकारी Amway के नाम से लोगों की जेब काटने का काम कर रहें है। ये डाक्टर महंगे प्रोटीन और विटामिन मरीजों को देकर उस प्रोडक्ट से मोटा मुनाफा कमा विदेश की सैर तक कर रहे है।