बुन्देलखण्ड हायर सेकेंडरी शाला मे बाल विवाह रोकने के लिये बच्चों ने सामुहिक शपथ ली

in #mp8 months ago

(हिन्डोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट)

दमोह - हिन्डोरिया बुन्देलखण्ड हायर सेकेंडरी शाला मे बाल विवाह रोकने के लिये बच्चों ने सामुहिक शपथ ली

(बच्चों का सुरक्षित- असुरक्षित स्पर्श को लेकर ज्ञानवर्धन किया गया)

IMG-20231124-WA0213.jpg

हिण्डोरिया:- अंतरराष्ट्रीय नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की मदद से संचालित संकल्प समाज सेवी संस्था दमोह के द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत स्थानीय बुंदेलखंड हायर सेकेंडरी शाला में बाल विवाह को रोकने सामूहिक शपथ लेने के साथ-साथ सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श को लेकर शाला के मिडिल से लेकर हायर सेकेंडरी तक के सभी बच्चों का ज्ञानवर्धन किया गया। इसके अलावा शाला की किशोरी बालिकाओं की पृथक बैठक कर उन्हे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के बारे मे विस्तार से समझा कर उन्हे इसे रोकने सजग एवं संकल्पित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था के कार्यकर्ता सुजात खान द्वारा किया गया।
IMG-20231124-WA0214.jpg

इस मौके पर शाला के प्राचार्य राजेश चौरसिया, सह- प्राचार्य मनीष चौरसिया, शिक्षक पवन उपाध्याय, रवि चौरसिया, महेन्द्र अहिरवार, नरेन्द्र ठाकुर, राहुल पटेल, मोनल ताम्रकार, प्रियंका चौरसिया, नीलम नेमा सहित शालेय परिवार के सभी बच्चे मौजूद रहे।