देखें - दमोह संसदीय क्षेत्र में 56.48 प्रतिशत हुआ मतदान

in #mp4 months ago (edited)

दमोह.07-दमोह संसदीय क्षेत्र का मतदान निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ।
1000055417.png

यहां ये बात सबसे महत्वपूर्ण है कि पिछले जहां विधानसभा में बढ़चढ़कर वोटिंग करवाने वालों ने इस चुनाव में चुप्पी साधे रखी

प्राप्त जानकारी अनुसार दमोह में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ । विधानसभा वार मतदान के तहत 38-देवरी में 53.25 प्रतिशत, 39-रहली में 50.65 प्रतिशत, 42-बण्डा में 56.69 प्रतिशत, 53- मलहरा में 56.55 प्रतिशत, 54- पथरिया में 57.82 प्रतिशत, 55-दमोह में 58.02 प्रतिशत, 56- जबेरा में 58.53 प्रतिशत एवं 57-हटा (अजा) में 59.98 प्रतिशत मतदान प्रतिशत सामने आया है।
विधानसभा वार पुरूष एवं महिला मतदान के तहत 38-देवरी में 58.45 प्रतिशत पुरूष एवं 47.51 प्रतिशत महिला, 39-रहली में 56.54 प्रतिशत पुरूष एवं 44.17 प्रतिशत महिला, 42-बण्डा में 61.04 प्रतिशत पुरूष एवं 51.75 प्रतिशत महिला, 53- मलहरा में 60.23 प्रतिशत पुरूष एवं 52.34 प्रतिशत महिला, 54- पथरिया में 63.05 प्रतिशत पुरूष एवं 52.06 प्रतिशत महिला, 55-दमोह में 61.93 प्रतिशत पुरूष एवं 53.88 प्रतिशत महिला, 56- जबेरा में 61.68 प्रतिशत पुरूष एवं 55.14 प्रतिशत महिला तथा 57-हटा (अजा) में 63.99 प्रतिशत पुरूष एवं 55.61 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
![1000053130.jpg](UPLOAD FAILED)

संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा 38-देवरी में 116402, 39-रहली में 123849, 42-बण्डा में 142313, 53- मलहरा में  132630, 54- पथरिया में 138361, 55-दमोह में 144313, 56- जबेरा में 141075 एवं 57-हटा (अजा) में 148552 मतदाताओं ने  अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 38-देवरी में 218576, 39-रहली में 244526, 42-बण्डा में 251043, 53- मलहरा में  234555, 54- पथरिया में 239295, 55-दमोह में 248713, 56- जबेरा में 241031 एवं 57-हटा (अजा) में 247667 निर्वाचकों ने भाग लिया।