एकता परिषद के प्रमुख डॉ राजगोपाल पी व्ही को नेपाल में अवार्ड से सम्मानित किया

in #mp8 months ago

एकता परिषद के संस्थापक डॉ. राजगोपाल पी. व्ही. जी नेपाल मे रुद्र लाल मुलमी अवार्ड से सम्मानित हुये

(संगठन के मुखियाओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी)
IMG-20231126-WA0034.jpg

हिण्डोरिया:- पूरे देश दुनिया में जल जंगल जमीन पर दबे कुचले वर्ग एवं वंचित समाज समुदाय के हक-अधिकारों के सुनिश्चितिकरण को लेकर काम करने वाले महान गांधीवादी , गैर राजनीतिक जन संगठन एकता परिषद दिल्ली के संस्थापक डॉ.राजगोपाल पी.व्ही. को नेपाल देश मे रुद्रलाल मुलमी अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर जिला दमोह के संगठन के मुखियाओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
IMG-20231126-WA0036.jpg

इस संबंध में एकता परिषद के पूर्व राज्य समन्वयक एवं जिला अध्यक्ष सुजात खान ने बताया कि डॉ. राजगोपाल पी.व्ही.को ये अवार्ड पूरे देश-दुनिया में गांधी विचार धारा का सतत प्रचार प्रसार कर उसे जन-जन संगठन के माध्यम से फैलाने , दबे कुचले एवं वंचित समुदायों को उनके जीवन जीने के हक-अधिकारों दिलाने एवं समाज परिवर्तन की दिशा में व्यापक योगदान के लिए दिया गया। उन्हे ये अवार्ड नेपाल की राजधानी काठमांडू मे छात्र लक्ष्मी रुद्रलाल मुलमी मेमोरियल
IMG-20231126-WA0035.jpg
फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच से राष्ट्रपति महामहिम रामवरण यादव के करकमलों से दिया गया। श्री खान ने कहां कि डॉ.राजगोपाल पी.व्ही.को यह पुरस्कार मिलने पर हम सभी संगठन साथियों को बड़ा गर्व है। हम सभी साथी इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुये उनके दीर्घायु उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना व्यक्त कर बधाई देते है। इस मौके पर डाॅ. राजगोपाल जी को अवार्ड मिलने पर संतोष भारती, संतोष सिंह पटेल, निर्भय सिंह, पं.मनु मिश्रा, नरेन्द्र दुबे, नन्दलाल सिंह, संजय जैन, अब्दुल बाहिद चिन्नू , जावेद अख्तर, म. प्र. एकता परिषद जिला दमोह के अयोध्या प्रसाद, भूपेन्द्र सिंह लोधी, घनश्याम प्रसाद, बलराम पटेल, लल्लू आदिवासी, रक्कू आदिवासी, शिवलाल आदिवासी, सहाबुद्दीन खान, संतोष भाई कलाकार, मलखान सिंह, मोहन आदिवासी, मन्नू सिंह सहित जिले भर के एकता परिषद के अनेक मुखियाओं ने बधाई दी है।