दमोह जिले के कुम्हारी में अंधे हत्याकांड का खुलासा प्रेमी ही निकला हत्यारा

in #mp8 months ago

दमोह - थाना कुम्हारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता दोहरे अंधेकत्ल के मामले मे कातिल निकला महिला का प्रेमी, पुलिस ने किया खुलासा प्रेमी आरोपी को किया गिरफ्तार
ज्ञातव्य हो कि पुलिस काफी दिनों से मृत्तिका के पति को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही थी और घटना की वास्तविकता को घंगाल रही थी और कडियों को जोड़ते हुये प्रमुख कातिल तक पहुंची है।
IMG-20231115-WA0032.jpg

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्री सुनील तिवारी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्री संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी महोदय हटा श्री नीतेश पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुम्हारी उनि, रोहित कुमार द्विवेदी व उनकी टीम सायबर सेल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, एफएसएल टीम के प्रयास से थाना कुम्हारी के ग्राम हाथीभार में
IMG-20231115-WA0033.jpg
दिनांक-04/05.11.23 की रात्री मे हुए दोहरे अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। घटना का आरोपी मृतिका रेखा यादव का प्रेमी राहुल उर्फ अशोक घोषी निवासी ग्राम हाथीभार का निकला है जिसको विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

घटना का कारण:- मृतिका रेखा यादव के अभियुक्त राहुल उर्फ अशोक घोषी से पिछले करीब 10-11 साल से लगातार प्रेम संबंध थे पिछले तीन माह ने अभियुक्त से बात नही कर रही थी, अभियुक्त को अनदेखा कर रही थी। अभियुक्त को शंका थी कि मृतिका किसी और से बात करने लगी है तो इसी संदेह पर से करीब एक महिने से घटना कारित करने की फिराक में था फिर घटना के एक दिन पूर्व अभियुक्त व्दारा मृतिका के पति की रेकी कर उसके खेत पर चले जाने के बाद रात्री मे घर मे घुसकर लोहे की कुल्हाडी से मारकर उसकी हत्या कर दी और घटना के समय मृतिका के लडके देवेन्द्र के व्दारा देख लेने से पकड़े जाने के डर से उसकी भी कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी थी।

IMG-20231115-WA0034.jpg

अभियुक्त:- राहुल उर्फ अशोक पिता मूलचंद घोषी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हाथीभार, कुम्हारी, दमोह

आलाजरब:- घटना में प्रयुक्त आला जरब, कपडे आदि।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी का नाम :- उनि रोहित कुमार द्विवेदी, सउनि राजेंद्र मिश्रा, प्र.आर.417 दीपक करोसिया, आर.644 राजेश कुमार, आर.508 नागेंद्र आर. 132 रमाकांत, आर. 134 बलवंत, आर.613 आशीष, आर.699 डेनी सिंह, आर.515 मोहन, आर. 731 रामबहादुर, म. आर. 849 रचना, सै. 262 पूर्णिमा सिंह, सै. 315 रफीक खान से 42 दोस्ती से 47 सीमा, सायबर सैल टीम से प्र.आर.422 अजीत दुबे, प्रआर. 353 सौरभ टंडन प्र. आर.280 राकेश अठ्या एवं finger प्रिंट टीम से Si रुबी चौहान, एम. आर. राजुल, एफएसएल टीम से आर. निखिल दमोह की अहम भूमिका रही।